Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsArmed Robbery Attempt Foiled Accused Arrested in Jalesar

हिस्ट्रीशीटर ने मांगी रंगदारी, न देने पर युवक पर किया फायर

Etah News - थाना जलेसर के फिरोजाबाद अडडा के अजय कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि 9 सितंबर को आरोपी पवन कुमार ने तमंचे के बल पर 1500 रुपये मांगे। रुपये देने से इंकार करने पर आरोपी ने फायर किया, लेकिन अजय बच गए। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 10 Oct 2024 10:24 PM
share Share
Follow Us on

थाना जलेसर के फिरोजाबाद अडडा निवासी अजय कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि नौ सितंबर को आरोपी पवन कुमार निवासी आगरा चौराहा बारी का चौक जलेसर आया और तमंचा के बल पर 1500 रूपये मांगने लगा। आरोपी ने शराब पीने के लिए रूपये मांगे। आरोप है कि पीड़ित ने रूपये देने से इंकार कर दिया। इसी बात पर आरोपी ने तमंचा से फायर कर दिया, जिससे वह बच गया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है। एसएचओ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है। बताया एचएस है और इस पर विभिन्न धाराओं में 33 मुकदमें है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें