Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsAnuj Yadav Shines at 44th National Masters Athletics Championship in Alwar Rajasthan

राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अनुज ने जीते दो मेडल

Etah News - राजस्थान के अलवर में आयोजित 44वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एटा के अनुज यादव ने रजत और कास्य पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया। 65 वर्षीय यादव ने त्रिपद कूद और 100 मीटर बाधा दौड़ में...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 13 Feb 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अनुज ने जीते दो मेडल

राजस्थान के अलवर में इंडियन मास्टर्स एथलेटिक्स ने 44वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया। इसमें एटा के सेवानिवृत वरिष्ठ प्रबंधक अनुज यादव ने रजत, कास्य पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। चैंपियनशिप में देशभर के दो हजार से अधिक खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। राजस्थान के अलवर स्थित आरआर कॉलेज मैदान पर हुई राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एटा स्टेडियम के सामने रहने वाले 65 वर्षीय अनुज यादव ने प्रतिभाग किया। वह आर्यावर्त बैंक से सेवानिवृत हैं। अलवर में आयोजित हुई राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप की त्रिपद कूद प्रतियोगिता में रजत, 100 मीटर बाधा दौड़ में कास्य पदक जीता है। उन्होंने दो पदक जीतकर उत्तर प्रदेश और जनपद का नाम रोशन किया है। इस जीत के साथ अनुज यादव का चयन आगामी अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के लिए हो गया है। इससे पूर्व भी वह पिछले छह वर्ष में 21 पदक हासिल कर चुके हैं। इसमें 11 स्वर्ण, पांच रजत और पांच कास्य पदक शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें