Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाAnnual Sports Festival Concludes at GD International School Winners Honored

जीडी इंटरनेशनल स्कूल में त्रिदिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का समापन

जीडी इंटरनेशनल स्कूल में त्रिदिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का समापन हुआ। मुख्य अतिथि जगमोहन गुप्ता ने विजेताओं को सम्मानित किया। विभिन्न खेलों में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ग्रीन हाउस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 22 Nov 2024 05:54 PM
share Share

जीडी इंटरनेशनल स्कूल में त्रिदिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन समारोह में खेलों में प्रतिभाग कर विजेता बने खिलाड़ियों को अतिथियों ने मेडल और शील्ट देकर सम्मानित किया। समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता, कायाकल्प प्रभारी सत्य प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर रुपेश कुमार, अश्वनी कुमार, अवनीश कुमार, विद्यालय संस्थापक सुल्तान सिंह यादव, उप प्रबंधक यश कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अशोक यादव, अजय मिश्रा ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो प्रदान किया। खेल टैगाफॉर, मैजिकल चेयर, जलेबी दौड़, कबड्डी, रस्सा खींच, बॉलीबाल, बैडमिंटन, खो-खो, जेवलिन थ्रो, कंगारू रेस का आयोजन हुआ।

सीबीएसई से आयोजित क्लिस्टर खेल प्रतियोगता में प्रतिभागियों संचित गुप्ता, उत्कर्ष कुमार, आर्यन शाक्य, राज प्रताप, अंजना वर्मा को एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इंटर हाउस त्रिदिवसीय खेल कूद प्रतियोगता खो-खो जूनियर और सीनियर दोनों में विजेता ग्रीन हाउस रहा, टैगाफॉर प्रतियोगिता में सीनियर बॉयज में ग्रीन हाउस, सीनियर गर्ल्स में ब्लू हाउस विजेता रहा।

लॉग जम्प में सीनियर गर्ल्स में यशी, रिया, कृष्णा, मयंक अव्वल रहे। बैडमिंटन में संचित गुप्ता, मंगलम, राज प्रताप, उत्कर्ष, रूद्र प्रताप, आर्यन का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। विद्यालय के संस्थापक सुल्तान सिंह यादव ने प्रतिभागियों को विद्यालय में आयोजित खेल दिवस की शुभकानाए दी। विद्यालय प्रबंधिका सुधा यादव ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य त्रिपुरेश कुमार पांडेय, उप प्रधानाचार्य एसपी सिंह, प्रदीप सिंह, प्रदीप सिंह, प्राइमरी सेक्शन इंचार्ज नीलम राठौर सहित विद्यालय के सभी अध्यापगण उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें