Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाAnnual Sports Day Promotes Discipline and Teamwork at Awagarh Public School

खेलों से विद्यार्थियों में अनुशासन-टीमवर्क-नेतृत्व क्षमता होती विकसित

अवागढ़ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक खेल दिवस पर प्रबंधक डॉ. संजीव कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए नहीं, बल्कि अनुशासन और टीमवर्क को भी बढ़ावा देते हैं। निदेशक...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 15 Nov 2024 10:20 PM
share Share

अवागढ़ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स डे के दूसरे दिन स्कूल प्रबंधक डॉ. संजीव कुमार वार्ष्णेय (बंटी बाबू) ने कहा कि खेलों का आयोजन केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। स्कूल निदेशक सजल वार्ष्णेय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है। उन्हें जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है। प्रधानाचार्य अतुलेश कुमार सुमन ने कहा खेल केवल एक शारीरिक गतिविधि नहीं बल्कि यह हमारी मानसिक शक्ति, आत्मविश्वास और समर्पण का परीक्षण भी है। अवसर पर सौरभ वशिष्ठ, सिद्धार्थ वार्ष्णेय, योगेश यादव, नरेन्द्र कुशवाह, मनोज यादव, सीमा यादव, रिचा जैन, राजकुमारी, कपिल देव , विकास प्रताप मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें