Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाAngry Women Protest as Police Fail to Find Missing Teen in Jalesar

19 दिन से लापता किशोरी न मिलने पर घेरी चौकी, हंगामा

जलेसर में 19 दिन से लापता किशोरी की खोज में पुलिस नाकाम रही। आक्रोशित महिलाओं ने रविवार को टिमरुआ पुलिस चौकी का घेराव किया। 27 अगस्त से लापता किशोरी के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSun, 15 Sep 2024 11:41 PM
share Share

जलेसर में 19 दिन से लापता किशोरी को पुलिस नहीं तलाश पाई। आक्रोशित महिलाओं ने रविवार को टिमरुआ पुलिस चौकी का घेराव किया। चौकी का घेराव करते हुए महिलाओं ने काफी हंगामा किया। थाना सकरौली के एक गांव निवासी किशोरी 27 अगस्त से लापता है। पिता ने थाना सकरौली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है थाने में जाने पर कोई भी संतोषजनक जबाव नहीं मिलता है। शनिवार को नाराज परिवारीजन, महिलाएं एकत्रित होकर पुलिस चौकी पहुंच गई।

पुलिस चौकी का घेराव करते हुए हंगामा किया। घरवालों का कहना है युवक के मां-बाप घर पर है। उन्हे भी पुलिस पकड़कर नहीं ला रही है। चौकी प्रभारी विपिन कुमार, अन्य लोगों ने महिलाओं को समझाया। पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उसके बाद महिलाएं शांत हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें