तहसील जलेसर के नायब नाजिर ने किया 4.33 लाख का गबन
Etah News - तहसील जलेसर में नायब नाजिर शफातउल्ला खां पर चार लाख 33 हजार रुपये के गबन का आरोप लगाया गया है। साक्ष्य न देने पर डीएम को रिपोर्ट भेजी गई है। शिकायतकर्ता राकेश कुमार के अनुसार, नायब नाजिर ने 30 अगस्त...
तहसील जलेसर में तैनाती के दौरान नायब नाजिर पर चार लाख 33 हजार रुपये के गबन का आरोप लगा है। साक्ष्य मांगने पर उपलब्ध नहीं करा पाए। इसके बाद डीएम को रिपोर्ट भेजी गई। मामले में कोतवाली जलेसर में रिपोर्ट दर्ज हुई हैं। जिला इटावा के फ्रेडस कालोनी निवासी राकेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि तहसील जलेसर में तत्कालीन नायाब नाजिर शफातउल्ला खां कार्यरत थे। तहसील जलेसर में 30अगस्त 2022 से 27 जून 2024 तक नायब नाजिर के पद पर कार्य किया गया है। दो साल के अंतराल में खतौनी उद्धरण से 15 लाख 38 हजार 11 रुपये नायब नाजिर को जमा कराए गए थे। धनराशि को लेकर स्टेटमेंट प्राप्त किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।