डीबीटी कार्य में पिछड़े एटा-हाथरस नवंबर माह में कराये पूर्ण : एडी बेसिक
अलीगढ़ में मंडलीय समीक्षा बैठक में एडी बेसिक कृपाशंकर सिंह ने एटा-हाथरस जनपद में डीबीटी कार्य की पैंडेंसी पर नाराजगी जताई। उन्होंने सभी बीएसए को नवंबर में डीबीटी कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। इसके...
अलीगढ़ में एडी बेसिक कार्यालय में सोमवार को मंडलीय समीक्षा बैठक हुई। बैठक में एडी बेसिक कृपाशंकर सिंह ने डीबीटी कार्य में एटा-हाथरस जनपद की पैंडेंसी अधिक होने पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही संबंधित बीएसए को नवंबर माह में डीबीटी कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। मंडलीय समीक्षा बैठक में एडी बेसिक ने एटा, कासगंज, हाथरस और अलीगढ़ के मिशन कायाकल्प निरीक्षण, एमडीएम उपस्थित, डीबीटी कार्य, स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति को लेकर समीक्षा की। समीक्षा में उन्होंने पाया कि एटा, हाथरस जनपद में डीबीटी की 14 हजार की पैडेंसी है। इसके अलावा कासगंज में सात हजार, अलीगढ़ में 12 हजार डीबीटी की पैंडेंसी है। उन्होंने कहा कि सभी जनपद के बीएसए डीबीटी कार्य को नबंवर माह में पूर्ण कर लें। उन्होंने बीएसए को न्यू आधार कार्ड बनवाने, आधार कार्ड सीडस कराने और करेंक्शन कार्य पूर्ण कराये जाने को कहा है। साथ ही स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाये जाने पर जोर दिया है। इसके अलावा एडी बेसक ने जिला व्यायाय शिक्षकों को निर्देश दिये है कि नवंबर माह में खेल प्रतियोगिताओं को पूर्ण करें। नवंबर में जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगितायें करा लें। जिससे दिसंबर माह में मंडलीय खेल प्रतियोगिताएं करायी जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।