Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsAliganj Tehsil Lawyers Meeting Strategizes Against Corruption

अलीगंज तहसील में अधिवक्ता लामबंद, बैठक कर बनाई रणनीति

Etah News - अलीगंज तहसील में बार एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें 03 मई को डीएम के समक्ष समस्याएँ प्रस्तुत करने की योजना बनाई गई। अधिवक्ताओं ने बताया कि तहसील में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और बिना पैसे के कोई कार्य नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 2 May 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
अलीगंज तहसील में अधिवक्ता लामबंद, बैठक कर बनाई रणनीति

अलीगंज तहसील में बार एसोसिएशन के बैनर तले बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई। इसके साथ ही 03 मई को डीएम समक्ष समस्या प्रस्तुत करने पर चर्चा की। बैठक के दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष शेष कुमार तिवारी एवं सचिव प्रमोद कुमार सक्सेना ने संयुक्त रुप से बताया कि तहसील अलीगंज में भ्रष्टाचार चरम पर है। प्रत्येक कार्य के लिए मोटी रकम ली जा रही हैं। चाहे रिपोर्ट लगवानी हो या फिर कोई प्रमाण पत्र आदि कोई भी बिना पैसे के नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि दाखिज खारिज समय पर नहीं हो रहे है। तहसील में निजी कर्मचारियों को लगाया गया है जो मनमाने तरीके से काम करते है।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि शनिवार को डीएम के समक्ष समस्या को रखा जाएगा। इसके साथ ही ज्ञापन सौंपा जाएगा, अगर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो अधिवक्ता आगामी आन्दोलन की रणनीति बनाएंगे। बैठक के दौरान प्रमोद मिश्रा, अम्बरीष सिंह राठौर, प्रताप सिंह, महेन्द्र सिंह राठौर, ओमहरि सक्सेना, शैलेन्द्र सिंह चौहान, वेदप्रकाश यादव, प्रशान्त कुमार, मेघ सिंह शाक्य, रतीराम, संतोष यादव, अखिलेश यादव, बृजेन्द्र अवस्थी, अरूण कश्यप, सुधीर शाक्य, पुष्पेन्द्र सिंह यादव, वीरेन्द्र शाक्य, प्रेमचन्द्र कश्यप, शिवांग दुबे सहित सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें