अपात्रों के बन गए अंत्योदय कार्ड, अलीगंज विधायक ने मुख्यमंत्री से की शिकायत
Etah News - अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत पत्र सौंपा है जिसमें कहा गया है कि अपात्र व्यक्तियों के अंत्योदय कार्ड जारी किए गए हैं। उन्होंने जांच की मांग की है क्योंकि...
अपात्र अंत्योदय कार्ड का लाभ उठा रहे हैं। पात्र लोग राशन कार्ड के लिए चक्कर लगा रहे हैं। राशन कार्ड की पात्रता को लेकर अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है। इस मामले में जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की गई है। मुख्यमंत्री को सौंपे गए शिकायत पत्र में विधायक ने कहा है कि अपात्र लोगों के राशन कार्ड जारी किए किए गए हैं। इस संबंध में छह माह पहले भी शिकायत की गई थी। इसमें संबंधित अधिकारियों ने मात्र खाना पूर्ति करते हुए चुनिंदा लोगों की सूची संलग्न कर निस्तारित कर दिया गया था, जबकि जिन ग्राम पंचायत की सूची संलग्न कर प्रेषित की गई थी। इनमें से काफी संख्या में अपात्र व्यक्तियों के अंत्योदय कार्ड जारी किए गए हैं। इस पूरे खेल में बहुत बड़ा संगठित गिरोह है। इसकी प्रत्येक ग्राम पंचायत में गहनता से जांच की जानी आवश्यक है।
शिकायत पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत हत्सारी में 32 अंत्योदय कार्ड धारक हैं जो की शत प्रतिशत अपात्र व्यक्तियों के अंत्योदय कार्ड जारी किए गए हैं। यह मात्र एक उदाहरण है केवल एक ग्राम पंचायत में 32 और उससे अधिक अपात्र व्यक्तियों के अंत्योदय कार्ड जारी किए गए हैं। अलीगंज विधानसभा के साथ-साथ पूरे जनपद में जांच कराई जाए तो यह आंकड़ा काफी बड़ा होगा।
सभी अधिशासी अधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी को पत्र जारी कर किया गया है और उन्हें जांच के लिए निर्देशित कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
केके गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी एटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।