Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsAliganj Hospital Operator Attacked with Iron Rod by Neighbor CCTV Captures Incident

हॉस्पिटल संचालक पर रॉड से किया, बाल-बाल बचा

Etah News - अलीगंज में एक हॉस्पिटल संचालक पर उसके पड़ोसी ने लोहे की रॉड से हमला किया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित चन्द्रकांत गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर दी है। पड़ोसी ने गालियां देने के बाद हमला किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 23 Dec 2024 11:18 PM
share Share
Follow Us on

अलीगंज में हॉस्पिटल संचालक के ऊपर पडोसी ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में वह बाल-बाल बच गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीडित ने कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली अलीगंज के मोहल्ला काजी निवासी चन्द्रकांत गुप्ता ने तहरीर देते हुए बताया कि किला रोड बिरिया तिराहे पर हॉस्पीटल है। रविवार रात वह हॉस्पीटल में थे। आरोप है कि पडोसी आया और गालियां देने लगा। मना करने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए चन्द्रकांत हॉस्पीटल के अंदर चले गए। चिल्लाने की आवाज सुनकर स्टाफ भी बाहर आ गया। स्टाफ को युवक भाग गया। आरोप है कि आरोपी ने पुलिस से शिकायत करने पर धमकी दी है। चन्द्रकांत ने बताया कि युवक आए दिन गाली-गलौज करता है। पीडित का कहना है कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीडित के अनुसार मामले में तहरीर दी गई है। थानाप्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया कि घटना की जांच करवाई जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें