Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsAliganj Area Road Widening Project to Begin Soon Improving Local Connectivity

17.88 करोड़ से होगा अलीगंज क्षेत्र की पहरा-रुदायन मार्ग का निर्माण

Etah News - अलीगंज क्षेत्र की पहरा-रुदायन मार्ग का चौड़ीकरण और निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। स्थानीय विधायक सत्यापल सिंह राठौर की पहल पर मुख्यमंत्री ने बजट मंजूर किया। 6.8 किमी लंबी इस सड़क को 3 मीटर से 7 मीटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 19 Feb 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
17.88 करोड़ से होगा अलीगंज क्षेत्र की पहरा-रुदायन मार्ग का निर्माण

अलीगंज क्षेत्र की वर्षों से क्षतिग्रस्त पहरा-रुदायन मार्ग का चौड़ीकरण के साथ जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। इसके बाद स्थानीय लोगों एवं राहगीरों को सड़क संबंधी मुसीबतों से राहत मिल सकेगी। संबंधित विभाग ने मार्ग निर्माण संबंधी प्रक्रिया शुरू कर दी है। अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली पहरा-रुदायन मार्ग काफी संकरी होने के साथ पिछले 10 वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़ी थी, जिस लोगों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र की मुख्य सड़क संकरी और जर्जर के कारण लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक सत्यापल सिंह राठौर ने पहल की। उनकी इस पहल से मुख्यमंत्री ने मार्ग निर्माण के साथ चौड़ीकरण के लिए बजट दिया।

लोक निर्माण विभाग ने मार्ग निर्माण संबंधी कागजी प्रक्रिया शुरू की है। बुधवार को लोक निर्माण विभाग एटा के प्रांतीय खंड एक्सईएन ललित कुमार अग्रवाल ने बताया कि पहरा-रुदायन मार्ग निर्माण के लिए निविदाएं जारी की जा रही है। इस 6.8 किमी लंबी मार्ग को 03 मीटर से 07 मीटर चौड़ा किया जाएगा, जिसे बनाने में 17.88 करोड़ रुपया खर्च किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मार्ग का निर्माण एक वर्ष के अंदर पूरा किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें