सात मीटर चौड़ा होगा अलीगंज-कंपिल मार्ग, मिलेगी राहत
अलीगंज-कंपिल मार्ग का चौड़ीकरण और निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी ने कार्य योजना शासन को भेजी है। 6.25 किमी लंबा मार्ग 3.7 मीटर से 7 मीटर चौड़ा किया जाएगा। यह योजना स्थानीय वाहन चालकों और तीर्थ यात्रियों...
अलीगंज-कंपिल मार्ग का चौड़ीकरण के साथ निर्माण होगा। इसके लिए पीब्ल्यूडी ने कार्य योजना बनाकर शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। इस मार्ग के चौड़े होने से मार्ग पर आवागमन सुलभ होगा। शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड एक्सईएन ललित कुमार अग्रवाल ने बताया कि कुल 6.25 किमी लंबा अलीगंज-कंपिल मार्ग 3.7 मीटर से 07 मीटर चौड़ा किया जाएगा। मार्ग चौड़ीकरण एवं निर्माण के लिए अन्य विभागों से एनओसी एवं एस्टीमेट लेकर अनुमानित 17 करोड़ का लागत प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। एक्सईएन ने बताया कि अलीगंज-कंपिल मार्ग स्थानीय वाहन चालकों के अलावा कंपिल तीर्थ स्थल जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चौड़ा कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शासन को भेजे गए प्रस्ताव पर जल्द ही स्वीकृति मिलने के साथ बजट मिलते ही मार्ग चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। इसके बाद वाहन सवारों को अलीगंज-कंपिल के बीच आवागमन करने में समस्याएं नहीं होगी। साथ ही मार्ग दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।