Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsAfter the death of her husband Devar created relations report

शादी करने के बाद दहेज की खातिर घर से निकाला

Etah News - भाई की मौत के बाद देवर ने भाभी से शादी कर ली। कुछ माह बाद ही दहेज की मांग करते हुए उत्पीड़न शुरू कर दिया। मांग पूरी न करने पर घर से बेघर कर...

हिन्दुस्तान टीम एटाSat, 27 July 2019 12:07 AM
share Share
Follow Us on

भाई की मौत के बाद देवर ने भाभी से शादी कर ली। कुछ माह बाद ही दहेज की मांग करते हुए उत्पीड़न शुरू कर दिया। मांग पूरी न करने पर घर से बेघर कर दिया।

थाना सकीट के एक गांव निवासी पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 2016 में शादी हुई थी। एक साल बाद पति की बीमारी से मौत हो गई। बाद में देवर ने ने हमदर्दी दिखा शादी कर लीद। कुछ महीनों बाद ही ससुरालीजन दहेज में चार लाख की मांग करने लगे। न देने पर उत्पीड़न किया। मांग पूरी न होने पर 21 जुलाई को मायके में छोड़कर चले गए। मामले की रिपोर्ट पीड़िता ने आरोपी पति राजीव सहित छह ससुरालीजनों पर दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें