शादी करने के बाद दहेज की खातिर घर से निकाला
Etah News - भाई की मौत के बाद देवर ने भाभी से शादी कर ली। कुछ माह बाद ही दहेज की मांग करते हुए उत्पीड़न शुरू कर दिया। मांग पूरी न करने पर घर से बेघर कर...
भाई की मौत के बाद देवर ने भाभी से शादी कर ली। कुछ माह बाद ही दहेज की मांग करते हुए उत्पीड़न शुरू कर दिया। मांग पूरी न करने पर घर से बेघर कर दिया।
थाना सकीट के एक गांव निवासी पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 2016 में शादी हुई थी। एक साल बाद पति की बीमारी से मौत हो गई। बाद में देवर ने ने हमदर्दी दिखा शादी कर लीद। कुछ महीनों बाद ही ससुरालीजन दहेज में चार लाख की मांग करने लगे। न देने पर उत्पीड़न किया। मांग पूरी न होने पर 21 जुलाई को मायके में छोड़कर चले गए। मामले की रिपोर्ट पीड़िता ने आरोपी पति राजीव सहित छह ससुरालीजनों पर दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।