Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsAction Against Former DCB Chairman Land Seized for Unpaid Dues in Jaithra

कुर्क जमीन पर कृषि एवं बागवानी का कार्य कराते थे पूर्व डीसीबी अध्यक्ष

Etah News - जैथरा में पूर्व डीसीबी अध्यक्ष शिवकुमार यादव की छह दुकानों को कुर्क कर सील किया गया। यह कार्रवाई आबकारी विभाग के बकाए न जमा करने पर हुई। पिछले कई वर्षों से कुर्क भूमि पर खेती और बागवानी हो रही थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSun, 29 Dec 2024 06:49 PM
share Share
Follow Us on
कुर्क जमीन पर कृषि एवं बागवानी का कार्य कराते थे पूर्व डीसीबी अध्यक्ष

तीन दिन पूर्व जैथरा में तहसील प्रशासन की तरफ से हुई कार्रवाई के बाद अब लोगों की नजर अगली कार्रवाई पर है। कुर्क जमीन पर लंबे समय तक कहीं खेती तो कहीं पर बागवानी होती रही। जिला प्रशासन ने जमीन को ग्राम समाज के सुपुर्द कर दिया है। शुक्रवार को एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता के निर्देशन में नायब तहसीलदार जैथरा हिमांशु पांडेय, नायब तहसीलदार जैथरा अरविंद कुमार ने राजस्व, निकाय एवं पुलिस टीम के साथ जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन शिवकुमार यादव की छह दुकानों को कुर्क कर सील करने की कार्रवाई थी। इस दौरान पूर्व डीसीबी अध्यक्ष के जखा रोड स्थित आम के बाग एवं कृषि भूमि को भी कुर्क किया गया। प्रशासनिक अफसरों के मुताबिक यह कार्रवाई आबकारी विभाग का बकाया न जमा करने पर जारी हुई आरसी के क्रम हुई है, जबकि यह संपत्तियां वर्ष 2012 में ही कुर्क हो गईं थी। बावजूद इसके पूर्व डीसीबी अध्यक्ष द्वारा इन संपत्तियों का लगातार उपयोग कर रहे थे।

बताते हैं कुर्क कृषि भूमि पर नियमित फसल उत्पादन हो रहा था और जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान नहीं था, जिसकी शिकायत इस वर्ष मार्च माह में एक व्यक्ति द्वारा तत्कालीन एसडीएम से हुई थी। शिकायत में पूर्व डीसीबी अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। उस समय तहसील प्रशासन ने शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की और शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया। शिकायतकर्ता ने एक जनप्रतिनिधि के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस पूरे मामले से अवगत कराया। मुख्यमंत्री के आदेश पर विशेष सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने जिलाधिकारी को कार्यवाही के आदेश दिए। सीएम ऑफिस से निर्देश जारी होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है।

एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने डीएम को भेजी रिपोर्ट में बताया गया है कि जमीन पर कृषि कार्य व बागवानी की जा रही थी। कुर्क शुदा संपत्ति को विधिवत कब्जा मुक्त किए जाने को लेकर बाक़ीदार/कब्जाधारक शिवकुमार यादव, अनुराग यादव को क्षेत्रीय संग्रह अमीन ने नोटिस दिया था लेकिन कब्जा/दखल बाक़ीदार द्वारा नहीं छोड़ा गया। इसके बाद शुक्रवार को राजस्व टीम ने कार्रवाई करते हुए भूमि पर संचालित दुकानों को विधिवत सील कराया तथा शेष गाटों पर कृषि एवं बागवानी भूमि पर नियमानुसार लाल झंडी लगाकर कुर्क कर ग्राम प्रधान को सुपुर्द की गई। मार्च में हुई शिकायत पर कोई कार्रवाई न होने से जिम्मेदारों पर उंगलियां उठ रही हैं। इस शिकायत को जानबूझकर दबा दिया था या फिर कोई और वजह रही। यह चर्चा जोरों पर चल रही है।

वर्ष 2022 में जमीन के कागज व नक्शा न दिखाने पर मिला था नोटिस

पूर्व डीसीबी अध्यक्ष की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। इससे पूर्व नगर पंचायत जैथरा के तत्कालीन ईओ की तरफ से 22 जून, 2022 को इनकी मां के नाम नोटिस जारी किया गया था। इनकी मां श्री लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कॉलेज की प्रबंधक हैं। नोटिस के माध्यम से इनको कॉलेज के कागज व नक्शा दिखाने के लिए कहा गया था। इस नोटिस के विरुद्ध कॉलेज प्रबंधक ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने सक्षम प्राधिकारी के पुन प्रत्यावेदन दाखिल करने के निर्देशों के साथ याचिका निस्तारित कर दी थी। हालांकि बाद में यह कार्यवाही ठंडे बस्ते में डाल दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें