Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाAccusations Against BDO Mohd Zakir Hussain for Misconduct and Threats in Jaithra Block

बीडीओ के खिलाफ जैथरा में सचिव, तकनीकी सहायक हुए लामबंद

खंड विकास अधिकारी मोहम्मद जाकिर हुसैन पर कर्मचारियों के साथ अभ्रद व्यवहार और निलंबन की धमकी देने का आरोप है। सचिवों ने सीडीओ को ज्ञापन देने की बात कही है। पूर्व में भी इन्हें अवागढ़ ब्लाक में समस्याओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 22 Oct 2024 05:32 PM
share Share

खंड विकास अधिकारी जैथरा मोहम्मद जाकिर हुसैन पर एक बार फिर से सचिव, तकनीकी सहायक, ग्राम विकास अधिकारी ने गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि कर्मचारियों के साथ अभ्रद व्यवहार करते हुए गाली-गलौज करते हुए है और निलंबन करने की धमकी देते है। इससे पहले इनके खिलाफ अवागढ़ ब्लाक के सचिवों ने मोर्चा खोला था, जिसके बाद इन्हें जैथरा ब्लाक भेजा गया था। सचिवों ने बैठक कर सीडीओ को ज्ञापन सौंपने की बात कहीं है। मंगलवार को बैठक ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, तकनीकी सहायक शाखा संघ की बैठक हुई। बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि जैथरा ब्लाक में तैनात बीडीओ मोहम्मद जाकिर हुसैन ने जब से कार्य ग्रहण किया है तब से कर्मियों को उत्पीड़न कर रहे हैं। आरोप है कि कर्मियों के साथ अभ्रद भाषा का प्रयोग करते है। आरोप है कि सोमवार को आईजीआरएस निस्तारित कराने के दौरान पंचायत सचिव अजहर खान के साथ गाली-गलौज करने लगे। गाली देने से रोकने पर विभागीय कार्रवाई कराने की धमकी देने लगे। मनमाने तरीके से सचिव के विरूद्ध आरोप पत्र भी जारी कर दिया। आरोप लगे है कि पूर्व में भी कार्यालय, मोबाइल पर कॉल करते समय सचिव दीपक कुमार, अवधेश कुमार, अभिषेक उपाध्याय, गौरव सिंह के साथ इसी तरह का व्यवहार कर चुके है।

बात-बात पर गलत भाषा का प्रयोग कर निलंबन कराने की धमकी देते है। पूर्व में ब्लाक अवागढ़ में सचिवों के साथ मारपीट, अभ्रद व्यवहार करते रहे है। इनके व्यवहार के चलते कर्मी काम नहीं कर पा रहे है। सीडीओ को ज्ञापन देने की बात कही है। बैठक के दौरान मुहम्मद अजहर खान, सुनील राठौर, अनिल कुमार, संजीव कुमार, नरेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, संजय कुमार, दीपक कुमार, अवधेश कुमार, गौरव सिंह, अरविंद मिश्रा, अनुपम भारद्वाज, यतीन्द्र मोहन सक्सेना, प्रवीन मोहन सक्सेना, आलोक कुमार, विजय कुमार, अजय मिश्रा, कासिम सैफी, मुनीश कुमार, चरन सिंह आदि रहे।

अभी इस तरह की कोई शिकायत अभी हमें नहीं मिली है। इस मामले का संज्ञान लेकर जांच कराई कराई जाएगी।

डा. अवधेश वाजपेयी, सीडीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें