Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटा82 thousand names not matching in Kisan Nidhi in Kasganj

कासगंज में किसान निधि में 82 हजार नामों में मिलान नहीं

किसानों की सम्मान निधि के मामले में कृषि विभाग और किसानों के सामने पोर्टल और किसानों के बैंक खाते, आधार कार्ड में दर्ज नामों के मिलान में दिक्कतें आ गई हैं। जनपद के 82 हजार किसानों के नामों का ठीक से...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSun, 1 Dec 2019 11:34 PM
share Share

किसानों की सम्मान निधि के मामले में कृषि विभाग और किसानों के सामने पोर्टल और किसानों के बैंक खाते, आधार कार्ड में दर्ज नामों के मिलान में दिक्कतें आ गई हैं। जनपद के 82 हजार किसानों के नामों का ठीक से मिलान नहीं हो पा रहा है। सुधार के लिए विभाग ने कई स्तर से प्रयास तेज किये हैं।

कृषि विभाग ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए एक पोर्टल पर किसानों के नाम दर्ज किये थे। इसमें पूरे जिले से 1.70 लाख कुल किसानों को सूचीबद्ध किया था। इसके बाद किसानों से आधार कार्ड नाम, बैंक खातों के नाम और नंबर भरे गये। इनमें से 1.9 लाख किसानों के नामों का पोर्टल और आधार कार्ड के नामों में मिलान में कई शाब्दिक गलतियां सामने आईं। इस पर कृषि विभाग ने किसानों के नामों का पोर्टल और आधार से मिलाना शुरू किया गया तो अभी तक 27 हजार किसानों का मिलान कर लिया गया, लेकिन 82 हजार किसानों के नामों का पोर्टल और आधार के नाम से शाब्दिक मिलान नहीं हो पाया है। इससे कृषि विभाग को नया सिरदर्द साबित हो रहा है। यह भी ऐसे समय पर जब दिसंबर से मार्च के बीच किसानों को सम्मान निधि की चौथी किश्त जारी होनी है।

कैंप और काउंटरों पर होगा मिलान

कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने किसानों के नामों का सही मिलान और पोर्टल पर जानकारी सही दर्ज कराने के लिए प्रयास और तेज किये हैं। कृषि अधिकारी की मानें तो आफिस में एक काउंटर चालू किया गया है। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटरों से भी योजना के पोर्टल पर नामों का मिलान कर सही जानकारी दर्ज करा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें