Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटा58 testers did not reach to take intermediate experimental examination

इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा लेने नहीं पहुंचे 58 परीक्षक

एटा। बोर्ड परीक्षा 2021 के तहत इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं जिले में आयोजित हो रही हैं। उसके लिए मेरठ से नियुक्त परीक्षक न आने से 58...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 20 Feb 2021 09:20 PM
share Share

एटा। बोर्ड परीक्षा 2021 के तहत इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं जिले में आयोजित हो रही हैं। उसके लिए मेरठ से नियुक्त परीक्षक न आने से 58 विद्यालयों में इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं हो सकी है। जिसकी सूचना विद्यालय से डीआईओएस कार्यालय को दी गई है। कार्यालय से क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ सूचना देने पर नए परीक्षण नियुक्त किए जा रहे हैं।

डीआईओएस मिथलेश कुमार ने बताया कि जिले में 13 से 22 फरवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं। जिले के 237 माध्यमिक विद्यालय में से 58 विद्यालयों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं। प्रयोगात्मक परीक्षा लेने के लिए बोर्ड से नियुक्त परीक्षक निर्धारित तिथि पर नहीं पहुंचे। उसकी वजह से परीक्षा नहीं हो सकी। संबंधित विद्यालय ने प्रयोगात्मक परीक्षा न होने की सूचना उनको दी है। परीक्षा न पहुंचने की सूचना उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ को दी है। उसके बाद वहां से नए परीक्षक नियुक्त किए जाने की कार्रवाई चल रही है। नए परीक्षक के पहुंचने पर ही प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित हो सकेंगी। डीआईओएस ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालय शिक्षकों को जिले में परीक्षक नियुक्त किया गया है। वह दूरी अधिक होने के कारण तरह-तरह के कारण बताकर प्रयोगात्मक परीक्षा को लाने में असमर्थता व्यक्त करते हुए बोर्ड को प्रत्यावेदन भेज देते हैं। जबकि जिले में निर्धारित तिथि पर विद्यालय प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजन की तैयारी कर लेता है। परीक्षक न आने की जानकारी उक्त तिथि पर ही होती है। जानकारी होने पर क्षेत्रीय कार्यालय को इस बारे में अवगत कराया जा रहा है। डीआईओएस न कहा कि निर्धारित तिथियों में ही इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न कराए जाने के लिए प्रयास जारी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें