घर में घुसकर युवती की बेरहमी से हत्या, करना चाहता था शादी
Etah News - कोतवाली जलेसर क्षेत्र में शनिवार को 18 वर्षीय सपना की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। परिवार वालों ने गांव के शिवम पर हत्या का आरोप लगाया है, जो सपना को परेशान कर रहा था और उससे जबरन शादी करना चाहता...
कोतवाली जलेसर क्षेत्र में शनिवार को घर में अकेली युवती की धारदार हथियार से गर्दन पर प्रहार कर हत्या कर दी गई। अपने-अपने काम से घर लौटे परिवार वालों ने घर में खून से लथपथ हाल में शव पड़ा मिला। परिवार वालों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। वारदात की सूचना पर एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। मामला कोतवाली जलेसर के गांव खेडिया खाती का है। यहां रहने वाली सपना (18) पुत्री तेजपाल चार बहनों में दूसरी नंबर की थी। एक भाई भी है। शनिवार को पिता धान बेचने के लिए अलीगढ़ गए थे। उसकी मां बहनों को लेकर खेत पर काम करने गई थी। घर पर सपना ही थी। परिवार वालों का कहना है कि इसी दौरान गांव निवासी शिवम पुत्र भगवान सिंह घर में घुस गआया। युवती के गले पर किसी नुकीली वस्तु से प्रहार कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया।
दोपहर में सपना की मां घर पर पहुंची तो उसका शव घर में पड़ा हुआ था। सूचना पर जलेसर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सपना के पिता तेजपाल ने पुलिस को बताया कि शिवम उनकी बेटी को परेशान करता था। वह उससे जबरन शादी करना चाहता था। बेटी के इनकार करने पर वह बौखला गया। पिता ने कहा कि बेटी की शादी के लिए कहीं और बात तय हो गई थी। आरोप है कि बेटी की शादी की बात चलने पर शिवम ने बेटी की हत्या की है।
एसएसपी श्याम नारायण सिंह, सीओ कृष्ण मुरारी, एसएचओ डॉ. सुधीर कुमार सिंह राघव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।