Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah News16 Named in Stone-Pelting Incident Over Land Dispute in Jalesar

बाउंड्री गिराकर पथराव करने में 150 पर मुकदमा, दो गिरफ्तार

Etah News - जलेसर में वक्फ बोर्ड की जमीन बताकर पथराव की घटना में 16 लोगों को नामजद किया गया है। 150 से अधिक अज्ञात व्यक्तियों को भी शामिल किया गया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और इलाके में सुरक्षा बल...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 25 Nov 2024 07:01 PM
share Share
Follow Us on

वक्फ बोर्ड की जमीन बताकर पथराव करने के मामले में 16 नामजद किए गए। 150 से अधिक अज्ञात लोगों को भी पथराव करने में शामिल किया गया है। मामले की गंभीरता को समझते हुए जलेसर में फोर्स तैनात किया गया। पुलिस ने पथराव करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मजिस्ट्रेट ड्यूटी भी लगाई गई हैं। बता दें कि पैतृक जमीन को वक्फ की जमीन बताकर बाउंड्रीबॉल को गिरा दिया था। रविवार की देरशाम को जलेसर कोतवाली में सुनील कुमार पुत्र रमाशंकर उपाध्याय की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें उनकी पुस्तैनी जमीन है। इस जमीन पर काम कर रहे थे। इस बाउंड्रीबाल को गिरा दिया था। जब विरोध किया तो 150 से अधिक लोग आए और पथराव कर दिया। यह लोग इस जमीन को वक्फ की जमीन बता रहे थे। पथराव की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई थी। सोमवार को पुलिस ने पथराव करने में रफीक पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी मोहल्ला अग्रियान, इरफान उर्फ गुड्डू पुत्र रहीस अहमद को गिरफ्तार किया गया है। जलेसर में दिन भर पुलिस फोर्स तैनात रहा। प्रमुख बाजारों के अलावा विवादित स्थल पर भी फ्लैग मार्च किया गया। इससे कोई नई घटना न होने पाए। पुलिस अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दविश दे रही है।

इन लोगों को किया गया नामजद

रविवार की रात को दर्ज कराई रिपोर्ट में रफीक पुत्र लतीफ निवासी मोहल्ला अग्रयान, अरमान पुत्र अनवार निवासी पठानान, बल्लू पुत्र शाहिद निवासी नाला बाजार, वसीम पुत्र मंजूर निवासी पठानान, फरमान उर्फ गुड्डू पुत्र रहीस अहमद निवासी मोलवियान, नासिर पुत्र शमशाद खान, शाकिर, दानिश, नदीम पुत्र शमीम निवासी मेमरान, नासिर पुत्र शमीम निवासी मेमरान, अरशद पुत्र अशरफ निवासी पठानान, शकील पुत्र शरीफ निवासी अग्रेयान, इरफान पुत्र रहीस निवासी मोलवियान, महफूज पुत्र जुम्मन खान निवासी मोहल्ला पठानान के नाम शामिल है। इसके अलावा 150 अज्ञात को भी शामिल किया गया है।

यह था मामला

सुनील कुमार की पुस्तैनी जमीन है। तहसील के रिकार्ड में यह जमीन उनके नाम दर्ज है। इस जमीन पर वक्फ बोर्ड की तरह से काम करने दिया जा रहा था। ऐसे में इसकी पैमाइश कराई गई। छह नवंबर को एसडीएम के आदेश पर पैमाइश कराकर उनके सुपुर्द कर दी गई। रविवार को वह इस जमीन की बाउंड्री करा रहे थे। इसी समय इस जमीन को वक्फ की बताते हुए गिरा दी गई। दरगाह की ओर से दावा किया जा रहा है कि यह इस जमीन में दो गाटा वक्फ में दर्ज है, लेकिन तहसील में इसका कोई रिकार्ड नहीं है। आरोप है कि इस जमीन को दरगाह की ओर से काम में अवरोध किया जा रहा है।

जो रविवार को विवाद हुआ उससे हमें कोई लेना देना नहीं है। हम तो जिला प्रशासन के साथ है। दरगाह कमेटी की ओर से कोई आपत्ति भी नहीं है। वक्फ बोर्ड में इस जमीन के दो गाटे दर्ज हैं।

मुईद्दीन उर्फ बबलू पहलवान, अध्यक्ष वक्फ बोर्ड 32 दरगाह कमेटी जलेसर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें