एटा में बिजली चोरी में 13 लोगों को पकड़ा

शनिवार को विद्युत वितरण नगरीय खंड के अधिकारियों एवं विजिलेंस टीम ने संयुक्त रुप से शहर के मोहल्ला बापूनगर, नगरसैन गली, पीपल अड्डा, कैलाशगंज एवं किदवईनगर में विशेष चैकिंग अभियान चालाया। अभियान के...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 5 Sep 2020 10:45 PM
share Share

शनिवार को विद्युत वितरण नगरीय खंड के अधिकारियों एवं विजिलेंस टीम ने संयुक्त रुप से शहर के मोहल्ला बापूनगर, नगरसैन गली, पीपल अड्डा, कैलाशगंज एवं किदवईनगर में विशेष चैकिंग अभियान चालाया। अभियान के दौरान कुल 106 परिसरों की बिजली चेकिंग की गई। जिसमें कुल 13 लोग अवैध रुप से बिजली का उपयोग करते रंगे हाथों पकडे गए। जिसमें से सात बिजली चोरों ने मौके पर 48 हजार रुपये शमन शुल्क जमा किया। वहीं छह लोगों के खिलाफ धारा 135 के तहत एवं 138बी के तहत एन्टीथैफ्ट थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें