ऑटो लिफ्टर गैंग के चार सदस्य पकड़े, एक एजेंसी में करता था काम

जलेसर पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया और 10 चोरी की बाइक बरामद की। गैंग का सरगना शिव कुमार पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस फरार चोरों की तलाश में है।

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 12 Aug 2024 06:42 PM
share Share

जलेसर पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए ऑटो लिफ्टर गैंग के चार सदस्य पकड़कर चोरी की कई बाइक बरामद कीं। पुलिस ने चोरों से 10 बाइक बरामद की। पांच चोरी की बाइकों के बारें में जानकारी हो गई है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद चोरों को जेल भेजा है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि कोतवाली जलेसर प्रभारी निरीक्षक डॉ. सुधीर कुमार राघव, एंटी व्हीकल एक्ट टीम ने सोमवार सुबह पांच बजे गढ़ी रामलाल के पास फिरोजाबाद रोड पर बंद पड़े भट्टे के पास चोरों को पकड़ा। बेचने के उद्देश्य से बाहर ले जाने के लिए वाहन के इंतज़ार में खड़े थे। पुलिस ने चोरों को पकड़ा। इनके कब्जे से दस बाइक बरामद हुई है। दो चोर भागने में सफल रहे।

पूछताछ में चोरों ने अपने नाम रजनीकान्त शर्मा पुत्र फौजदार सिंह निवासी हीरानगर कोतवाली नगर, शिव कुमार पुत्र बृह्मदेव शर्मा निवासी लहरा कोतवाली देहात, सोहिल पुत्र साहिल निवासी मोहल्ला लाला का नगला कोतवाली हाथरस, जीशान पुत्र शौकत अली निवासी मोहल्ला किदवई नगर कोतवाली नगर बताया हैं। मामले में छह चोरों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। फरार चोरों की तलाश में दविश दी जा रही है। गैंग का सरगना शिव कुमार है पहले भी जेल जा चुका है। वाहन चोरी, लूट की घटनाओं को अंजाम देते है और शौक पूरे करते है। दिल्ली, नोएडा, बुलंदशहर, खुर्जा, आगरा से भी बाइक चुराई है। बरामद बाइकों में से पांच बाइक ट्रेस हो गई है। पकड़े गया एक चोर बाइक एजेंसी में काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें