Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Establishment temple on mazar Meerut Lord Hanuman Pran Pratishtha done by performing Puja investigation started

मेरठ में मजार पर मंदिर की स्थापना, पूजा-पाठ करके भगवान हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा

  • मेरठ में कुछ लोगों ने एक मजार के ऊपर भगवान की मूर्ति को स्थापित कर दिया। इसके बाद पूजा-पाठ भी किया। इसकी खबर जब पुलिस अफसरों को लगी तो वह मौके पर पहुंची।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, मेरठ/कंकरखेड़ाSat, 14 Sep 2024 11:16 AM
share Share

यूपी के मेरठ सड़क किनारे मौजूद एक मजार पर कुछ लोगों ने मंदिर की स्थापना कर दी। मजार पर बकायदा भगवान हनुमान की मूर्ति रखकर उनकी पूजा-पाठ करके प्राण-प्रतिष्ठा शुरू कर दी। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मजार के ऊपर वीडियो प्रसारित होने का मामला जब पुलिस अफसरों तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस-प्रशासनिक अफसर समेत थाने के पुलिस मौके पर पहुंच गई। मजार पर मूर्ति किसने रखी इसकी तलाश पुलिस कर रही है। फिलहाल मजार के पास में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है।

शहर के कंकरखेड़ा में रोहटा रोड पर आदर्श कॉलोनी के बाहर एक मजार है। आरोप है कि इस मजार पर कुछ लोगों ने भगवान हनुमान की मूर्ति रख दी। इसके बाद विधिवत पूजा-पाठ किया गया और हनुमान जी की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा शुरू की गई। कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि यहां पहले मजार थी और अब मूर्ति रख दी गई है। शुक्रवार को जब वीडियो और फोटो वायरल हुईं तो अफसरों तक बात पहुंची। 

अफसरों ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए थाना पुलिस को मौके पर भेजा। सीओ दौराला सुचिता सिंह भी मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने आसपास के तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। वहीं मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मजार पर मूर्ति रखकर पूजा करने की सूचना मिली है। कंकरखेड़ा थाना पुलिस को जांच के लिए मौके पर भेजा गया है।

मूर्ति रखने वालों की तलाश कर रही पुलिस

तीन दिन पहले कुछ लोगों ने मजार पोतकर उसके ऊपर हनुमान जी की मूर्ति रख दी थी। इसके बाद इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। मजार पर मूर्ति रखने की खबर के बाद पहुंची पुलिस ने मौके से मिले लोगों से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस मूर्ति रखने वालों की गुपचुप तरीके से खोजबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें