Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Encounter another criminal fake currency gang police arrested him by shooting him in the leg

जाली नोट गिरोह के एक और बदमाश का एनकाउंटर, पैर में गोली मारकर पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • कुशीनगर जिले में जाली नोट गिरोह के एक और बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का लगातार ये दूसरे दिन का एनकाउंटर है। इस कार्रवाई में पुलिस ने जाली करंसी गिरोह के फरार 11वें सदस्य को पकड़ा है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 25 Sep 2024 08:44 PM
share Share

जाली नोट गिरोह के एक और बदमाश का पुलिस ने बुधवार को एनकाउंटर कर दिया। पुलिस का लगातार ये दूसरे दिन का एनकाउंटर है। इस कार्रवाई में पुलिस ने जाली करंसी गिरोह के फरार 11 वां सदस्य को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया बदमाश पुराना पशु तस्कर भी है। उसके कब्जे से 30 हजार के जाली नोट, जाली नोट बदल कर जुटाए गए 10 हजार रुपए, अवैध तमंचा, दो खोखा व चार जिंदा कारतूस और एक बिना नंबर की बाइक बरामद, तीन प्रतिबंधित पशु तथा पशु वध के उपकरण बरामद किए गए हैं।

जाली नोटों के कारोबार के मुकदमें में वांछित चल रहे इस बदमाश पर एसपी ने 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। जिला पुलिस की मिडिया सेल ने बताया कि बुधवार को भोर में थाना सेवरही, थाना तमकुहीराज, थाना तरयासुजान व थाना साइबर की संयुक्त टीम सेवरही थाना क्षेत्र में ग्राम बिनटोलिया आम के बगीचे के पास मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल वाहन से जाली नोट मामले में फरार अभियुक्त आते दिखाई दिया।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी हेतु रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन पर सवार बदमाश द्वारा कुछ दुर पहले रुककर लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायरिंग की गई। जवाबी आत्मरक्षा/प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी जिसमें पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसकी पहचान मुस्तकीम पुत्र कलाम सा0 भूलिया अगरवा थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर के रुप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से जाली नोट 30000 रुपया, उक्त अपराध से अर्जित भारतीय मुद्रा नगद रुपया 10000 , एक तमंचा नाजायज 315 बोर, 4 जिंदा कारतूस नाजायज 315 बोर, 2 फायर सुदा कारतूस, बिहार बॉर्डर पर तस्करी के लिए बंधे गए 3 प्रतिबंधित पशु, 2 धारदार बाके, लकड़ी का ठोस ठीहा , रस्सी, कीपैड मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट की बरामदगी की गयी। 

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मुस्तकीम पर जिले के विभिन्न थानों में पहले से सात मुकदमे दर्ज है। इनमें सर्वाधिक पशु तस्करी और पशु वध से संबंधित है। बीते 23 सितंबर को पुलिस ने जाली नोटों के कारोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 10 शातिर अभियुक्तों को जेल भेजा गया था। जिसमें थाना तमकुहीराज में वांछित चल रहे अभियुक्त मुस्तकिम पुत्र कलाम निवासी भूलिया अगरवा थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें