यूपी में फिर एनकाउंटर, कुशीनगर में 2 तस्करों को लगी गोली; 3 गिरफ्तार
- पुलिस को सूचना मिली कि प्रतिबंधित पशुओं को चोरी-छिपे बिहार ले जाया जा रहा है। इस पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। कोतवाली हाटा, तुर्कपट्टी, तरयासुजान और तमकुहीराज थाने की पुलिस टीमों ने कुकुत्था नदी के पास घाघी पुल के बगल में घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।
UP Police Encounter: यूपी के कुशीनगर की हाटा कोतवाली समेत चार थानों की पुलिस ने सोमवार की सुबह मुठभेड़ के दौरान तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो तस्करों के पैर में गोली लगी है, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज कुशीनगर में चल रहा है। तस्करों के कब्जे से एक ट्रक, एक पिकअप, 33 प्रतिबंधित पशु, दो अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया गया है। मामले में पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि सोमवार की सुबह हाटा कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ शातिर पशु तस्कर ट्रक और पिकअप से एनएच-28 के रास्ते प्रतिबंधित पशुओं को चोरी-छिपे बिहार ले जा रहे हैं। इस सूचना के बाद तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। कोतवाली हाटा, तुर्कपट्टी, तरयासुजान व तमकुहीराज थाने की पुलिस टीम द्वारा तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के कुकुत्था नदी के समीप घाघी पुल के पास घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई। इसी दौरान एक ट्रक व एक पिकअप आता दिखा।
यह भी पढ़ें: 'पासबुक लेकर होटल में शिफ्ट हो जाएं', 9 घंटे जाल में फंसे रहे डॉक्टर; फोर्स लेकर पहुंचे एसपी सिटी
पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी में सवार कुछ व्यक्तियों ने जान मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने भी फायरिंग की। इसमें जुम्मन पुत्र जुल्फन निवासी मेहियापार थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ व अंशु पुत्र राजू निवासी अम्बारी थाना फुलपुर जनपद आजमगढ़ को पैर में गोली लगी और वह घायल हो गए।
पशु तस्करों के गिरोह में शामिल भोलू शिल्पकार पुत्र रामजीत निवासी रकबा जलालपुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे पुलिस ने काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि तस्करों के पास से 33 प्रतिबंधित पशु, दो लकड़ी का गोलाकार ठिहा, दो धारदार लोहे का बाका, रस्सी, दो अवैध असलहा व चार कारतूस व दो खाली कारतूस बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें: यूपी सिपाही भर्ती के मेडिकल में मांगे 50 हजार, डॉक्टर को भारी पड़ गई कैंडिडेट से गलत डिमांड
घायल तस्करों का पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। मामले में तुर्कपट्टी पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि वे छुट्टा घूम रहे प्रतिबंधित पशुओं को चोरी-छिपे वाहनों में भरकर बिहार पहुंचाते हैं। जुम्मन के खिलाफ आजमगढ़ जिले में दो मामले दर्ज हैं। गैंगस्टर के तहत भी उस पर कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सुशील शुक्ल, एसओ तमकुहीराज अमित शर्मा, एसओ राजप्रकाश सिंह व एसओ संजय कुमार शामिल रहे।