Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Emergency landing of Air India plane in Ayodhya after bomb alert also declared

अयोध्या आ रहे एयर इंडिया के विमान में बम की सूचना से खलबली, सघन चेकिंग

मंगलवार को अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय खलबली मच गई जब जयपुर से अयोध्या आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, अयोध्याTue, 15 Oct 2024 08:23 PM
share Share

मंगलवार को अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय खलबली मच गई जब जयपुर से अयोध्या आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली। अपराह्न 2.02 बजे इस विमान अयोध्या एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। विमान पहुंचते ही फ्लाइट की सघन चेकिंग की गई। इसके बाद यात्रियों और उनके सामान की चेकिंग की गई। मौके पर एसएसपी राजकुमार नैय्यर भी पहुंच गए। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट के बाद एटीएस के 50 कमांडों का एक दस्ता भी तैनात हो गया। छानबीन में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने राहत की सांस ली।

जयपुर से अयोध्या आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में जयपुर से 139 यात्री अयोध्या के लिए रवाना हुए। विमान ने जयपुर से उड़ान भरी ही थी कि तभी एयरपोर्ट प्रशासन को विमान में बम होने की सूचना मिली। इसकी सूचना विमान के पायलट को दी गई। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन में खलबली मच गई। एयरपोर्ट पर सुरक्षा दल मुस्तैद हो गया। हालांकि विमान यात्रियों को इसकी भनक तक नहीं लगने दी। जब विमान ने लैंडिंग की तो भी यात्रियों को सुरक्षा कारण बताकर विमान के निकट ही रोके रखा गया। करीब चार घंटे तक चेकिंग के बाद ही यात्रियों को सामान सहित एयरपोर्ट से बाहर जाने दिया गया।

महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या के निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि जयपुर से अयोध्या आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी। उसे सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। उसमें 139 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को विमान से उताकर यात्रियों और उनके सामानों की चेकिंग करवाई गई है। यह इमरजेंसी नहीं बल्कि शेड्यूल्ड लैंडिंग थी। चेकिंग के बाद उन्हें बाहर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि जयपुर से अयोध्या आने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस के इस विमान को बेंगलुरु के लिए रवाना कर दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें