Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Electricity contract workers will no longer be retrenched, laid off employees will also be reinstated.

बिजली संविदाकर्मियों की अब नहीं होगी छंटनी, हटाए गए कर्मचारियों को भी वापस रखा जाएगा

यूपी में बिजली संविदाकर्मियों की अब छंटनी नहीं होगी। इसके साथ ही हटाए गए कर्मचारियों को भी वापस रखा जाएगा। देशक ने बताया कि किसी भी आउटसोर्स कर्मचारी को कार्य से नहीं हटाया जाएगा। सभी संविदाकर्मियों को वेतन भुगतान भी कर दिया गया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 07:39 AM
share Share

अब बिजली संविदाकर्मियों की छंटनी नहीं की जाएगी। साथ ही हटाए गए कर्मचारियों को भी वापस रखा जाएगा। सोमवार को यूपी पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के नेतृत्व में संविदाकर्मियों ने गोखले मार्ग स्थित मध्यांचल मुख्यालय में प्रदर्शन किया। दोपहर करीब 12 बजे संगठन और निदेशक (कॉर्मिक प्रबंधन एवं प्रशासन) के बीच वार्ता शुरू हुई। इस दौरान संगठन ने कहा कि कर्मचारियों की कमी के कारण बड़े पैमाने पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में लगभग 40 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने से जहां एक तरफ भारी संख्या में कर्मचारी बेरोजगार होंगे। वहीं दूसरी तरफ कर्मचारियों की दुर्घटनाओं में भी बढ़ोतरी होगी। जिस पर निदेशक ने बताया कि किसी भी आउटसोर्स कर्मचारी को कार्य से नहीं हटाया जाएगा। सभी संविदाकर्मियों को वेतन भुगतान भी कर दिया गया। उन्होंने संविदा कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने की बात कहीं।

प्राईवेट कंपनियों पर कार्रवाई की मांग

संगठन ने मेसर्स अवनी परिधि, मेसर्स टीडीएस कंपनी के खिलाफ जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही ओरियन सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बिजली आउटसोर्स कर्मचारी के ईपीएफ में किए गए घोटाले की रकम को कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जल्द से जल्द ट्रांस्फर करने की मांग की। निदेशक ने घोटाले की रकम को संविदाकर्मियों के खाते में जल्द से जल्द ट्रांसफर करने की बात कही। साथ ही मेसर्स साधना सिक्योरिटी सर्विसेज, एसके इलेक्ट्रिकल्स और संगठन की शिकायतो पर संविदाकारों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें