Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़elder brother wedding procession was waiting at door younger brother eloped with girl next door

दरवाजे पर खड़ी थी बड़े भाई की बारात, छोटे ने कर दिया कारनामा, पड़ोसी की लड़की संग हुआ फरार

  • शादी-बारात और प्रेम-प्रसंग के कई मामले सुने और देखे होंगे, लेकिन यूपी के मिर्जापुर जिले से जिस तरह का मामला सामने आया है वह बेहद ही चौंकाने वाला है। यहां एक व्यक्ति की बारात दरवाजे पर निकलने के लिए खड़ी थी।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, राजगढ़ (मिर्जापुर)Wed, 27 Nov 2024 10:34 PM
share Share
Follow Us on

शादी-बारात और प्रेम-प्रसंग के कई मामले सुने और देखे होंगे, लेकिन यूपी के मिर्जापुर जिले से जिस तरह का मामला सामने आया है वह बेहद ही चौंकाने वाला है। यहां एक व्यक्ति की बारात दरवाजे पर निकलने के लिए खड़ी थी। महिलाएं मंगलगीत गा रही थीं। इसी बीच युवक के छोटे भाई ने ऐसा कारनामा कर डाला जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। दरअसल दूल्हे का छूटा भाई पड़ोस की लड़की को लेकर फरार हो गया। जानकारी होने पता चला कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। लड़की की मां ने मंगलवार की शाम को राजगढ़ थाना पर तहरीर देकर आरोपी युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

मामला राजगढ़ थाना क्षेत्र का है। यहां एक गांव में युवक की शादी के लिए 25 नवंबर को विवाह के लिए बारात जानी थी। घर में खुशी का माहौल था। दरवाजे पर डीजे बज रहा था। घर महिलाएं हसीं खुशी मंगलगीत गा रही थीं। सगे संबंधियों सहित रिश्तेदार बारात जाने की तैयारी कर रहे थे। दूल्हा भी अपनी दुल्हन से ब्याह रचाने को बेताब था। घर से बारात निकलने ही वाली थी, सोहबल्ला बने दूल्हे का छोटा भाई घर पर दिखाई नही दे रहा था। घर सदस्य उसे खोजते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ करने लगे। पर उसका कहीं अतापता नहीं चला । बावजूद इसके घर के लोग बारात लेकर निकल पड़े।

बारात जाने के बाद महिलाएं युवक के बारे में पूछताछ करने लगीं। इसी दौरान जानकारी हुई की दूल्हे के छोटा भाई गांव की ही गैर बिरादरी की किशोरी से प्रेम करता था। जिसे बड़े भाई की शादी के दिन ही लेकर फरार हो गया। जानकारी होने पर किशोरी की मां आरोपी युवक के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि एक महिला द्वारा उसकी पुत्री को भगाने का गांव के ही युवक पर आरोप लगाया गया है। आरोपी युवक व किशोरी की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनो पकड़ लिए जाएंगे।

प्रेमी संग भागी चार बच्चों की मां, घर वापसी को जुटी पंचायत बेनतीजा

अमरोहा जिले के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक मजदूर का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी के अलावा उसके चार बच्चे हैं। रविवार रात करीब नौ बजे उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ कहीं चली गई। काफी तलाश करने पर भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो सोमवार को पति चारों बच्चों के साथ डिडौली कोतवाली पहुंच गया। पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। भनक लगने पर महिला भी अपने प्रेमी के साथ कोतवाली पहुंच गई। महिला ने पति और बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ रहने की बात कही। महिला की बात सुन एक बारगी पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। कोतवाली में मौजूद मां को देख बच्चे बिलखते रहे लेकिन उनकी हालत देखकर भी उसके दिल में रहम नहीं आया। मामले को लेकर कई घंटे चली पंचायत में महिला को मनाने के लिए किए गए तमाम जतन नाकाम रहे और आखिर में वह पति व बच्चों से मुंह मोड़कर प्रेमी के साथ चली गई। ग्रामीणों की माने तो महिला इससे पूर्व भी दो बार प्रेमी के साथ जा चुकी है। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें