Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Eating at wedding feast proved costly more than 100 people health deteriorated baraatis and relatives rushed to hospital

निकाह की दावत खाना पड़ा भारी, 100 से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ी, बाराती और जनाती पहुंचे अस्पताल

  • यूपी के उन्नाव जिले में निकाह की दावत खाना बारातियों और जनातियों को भारी पड़ गया। दूषित खीर खाने से 100 से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें कुरसठ के पास के अस्पतालों में भर्ती कराया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 12 Nov 2024 03:15 PM
share Share

यूपी के उन्नाव जिले में निकाह की दावत खाना बारातियों और जनातियों को भारी पड़ गया। दूषित खीर खाने से 100 से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें कुरसठ के पास के अस्पतालों में भर्ती कराया। कुछ को परिजन संडीला, लखनऊ आदि जगह लेकर गए है। एक साथ सैकड़ों लोगों को फूड प्वाइजनिंग की जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

आसीवन क्षेत्र के कुर्सी ग्रामीण के मजरा रसूलपुर निवासी अबरार की पुत्री की बारात सोमवार दोपहर सफीपुर क्षेत्र के उनवा गांव से आई थी। वैवाहिक कार्यक्रम के साथ खाना चल रहा था। लगभग दो घंटे बाद दो सौ बारातियों व जनातियों की हालत अचानक बिगड़ गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने निजी साधनों से बीमारों को कुरसठ के प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया। कुछ लोग लखनऊ और संडीला ले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शादी में बनी खीर खाने से लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए।

प्राथमिक उपचार के बाद करीब 80 लोगों को डॉक्टरों ने उनके घर भेज दिया जबकि 20 लोगों की हालत में कोई खास सुधार नहीं हुआ, जिन्हें परिजन बेहतर इलाज के लिए विभिन्न निजी अस्पतालों में लेकर चले गए हैं। डॉक्टरों ने फूड प्वाइजनिंग का कारण खीर में इस्तेमाल किया गया खोवा होने की आशंका जताई है। हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम

इस घटना के बाद एसडीएम सफीपुर नवीन चन्द्र मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मामले की पूरी जानकारी ली और त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया। एसडीएम ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

खीर में खोया गड़बड़ होने की आशंका

स्थानीय लोगों ने बताया कि खीर में खोया का इस्तेमाल किया गया था। जानकारों की माने तो नकली या मिलावटी खोया फूड प्वाजनिंग का कारण बन सकता है। तबीयत भी उन्ही की बिगड़ी है जिन्होंने खीर का सेवन किया था।एसडीएम और स्थानीय अधिकारियों फूड सैंपलिंग रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाई की बात कही है।

कुरसठ के निजी अस्पताल में यह हुए भर्ती

कुरसठ के एक अस्पताल में भर्ती मरीजों में अनवर अहमद सभासद कुरसठ, आफताब आलम सभासद कुरसठ, दानिश, मंगू, टिल्लू, मंसूर,सानू, ज़हीर, अजहर, यासीन, अरमान, फैय्याज, दिलशाद, अमीन, शकील, कादिर गुलाम भल्लर, गुलाम सभी निवासी कुरसठ, महंतों, आफताब आलम रसूलपुर, जहीर ़खान, आरिफ, मुसुद्दीन फरजान अली, दानिश, फैज, अरमान, भल्लर, शाहिद व सफीपुर में भर्ती इमरान निवासी उनवा हैं। इमरान समेत अधिकांश मरीजों ने बताया कि खोवा से बनी खीर खाने के बाद ही उल्टी, पेट दर्द और कुछ को उल्टी दस्त दोनों आने लगे। इससे संभावना है कि खीर में डाला गया खोवा खराब या नकली हो सकता है। इसके अलावा अन्य बीमारों को पड़ोस के संडीला हरदोई, लखनऊ, सफीपुर, बांगरमऊ, आदि के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

फूड प्वाइजनिंग से बीमार लोगों की संख्या की अभी जानकारी नहीं मिल सकी है। मौके पर टीम भेजकर सभी बीमारों की जानकारी ली जा रही है। सभी सीएचसी प्रभारियों से फूड प्वाजनिंग का शिकार हुए लोगों को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए गए हैं। -डॉक्टर सत्य प्रकाश,सीएमओ

विवाह समारोह में 40 बाराती आए थे, जो बीमार हो गए। जब खीर खाने के बाद उल्टी और दस्त की समस्या बढ़ी तो पूरे गांव में हलचल मच गई। कुछ लोग तो बीमारों को अपनी बाइक पर लेकर अस्पतालों में गए। अन्य लोग उन्हें अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए मदद कर रहे थे। गांव के लोग इस घटना से काफी घबराए हुए थे और हर कोई यही सोच रहा था कि अचानक ऐसा क्या हुआ जिससे इतने सारे लोग बीमार हो गए। अचानक से हुई घटना के बाद गांव में डर का माहौल है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें