Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़early morning encounter in main accused of vishal singh murder case arrested karni sena had given ultimatum

यूपी में सुबह-सुबह एनकाउंटर, विशाल हत्‍याकांड का आरोपी गिरफ्तार; करणी सेना ने दिया था अल्‍टीमेटम

  • मंगलवार की सुबह-सुबह यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में विशाल सिंह हत्‍याकांड के मुख्‍य आरोपी मोहम्मद राजा खान को गोली लगने के बाद दबोच लिया। गोरखपुर के रहने वाले इस बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे गिरफ्तार कर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 06:51 AM
share Share

यूपी में एक बार फिर एनकाउंटर हुआ है। मंगलवार की सुबह-सुबह भोर में पुलिस ने मुठभेड़ में विशाल सिंह हत्‍याकांड के एक आरोपी को गोली लगने के बाद दबोच लिया। गोरखपुर के रहने वाले इस बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसका महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में इलाज चल रहा है। दबोचे गए आरोपी का नाम मोहम्मद राजा खान है। पुलिस के अनुसार उसने अपने साथियों के साथ मिलकर विशाल सिंह की हत्या की थी। बता दें कि पिछले दिनों देवरिया में हुए नेहाल सिंह हत्‍याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर विशाल सिंह लगातार आंदोलनरत थे। वह इस मुद्दे पर करणी सेना भारत की ओर से किए गए प्रदर्शनों में शामिल होने के साथ ही लगातार नेहाल सिंह के परिवार के संपक में भी थे। विशाल सिंह की हत्‍या के बाद सोमवार को ही करणी सेना भारत के अध्‍यक्ष वीर प्रताप सिह वीरू ने देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र के हौली बलिया गांव में पहुंच कर विशाल सिंह के परिवारीजनों से मुलाकात की थी। उन्‍होंने पुलिस को दो दिन का अल्टीमेटम दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि पुलिस हत्यारों के पैर में नहीं बल्कि सिर में गोली मारे।

देवरिया जिले के एकौना थाना क्षेत्र के हौली बलिया गांव के विनीत सिंह का बेटा विशाल सिंह (उम्र 22 वर्ष) गोरखपुर के द्विग्विजयनाथ पीजी कॉलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र था। शनिवार रात करीब 9 बजे घर से बुला चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकाण्ड के बाद पुलिस पर दबाव बढ़ गया था। पुलिस मामले में बदमाशों की तलाश में जुटी थी। मंगलवार की भोर में करीब 4 बजे एकौना थाना क्षेत्र के बघड़ा पुल के पास गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के घोसीपुरवा मोहल्ले के रहने वाले मुख्य अभियुक्त मोहम्मद रजा खान के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस की पूछताछ उसने बताया कि उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर विशाल सिंह की हत्या की थी।

मामले में मामले में विशाल सिंह के पिता विनीत सिंह की तहरीर पर पुलिस ने रजा खान पुत्र अज्ञात व फैज रैनी पुत्र अज्ञात निवासीगण घोसीपुरवा थाना शाहपुर गोरखपुर, राहुल अली पुत्र अज्ञात निवासी कौड़ीराम थाना बांसगांव गोरखपुर और विनोद जायसवाल पुत्र अज्ञात निवासी रुद्रपुर थाना रुद्रपुर और कुछ अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। अन्य बदमाश अभी फरार हैं।

एकौना के थानेदार सस्‍पेंड

विशाल सिंह हत्याकाण्ड में थानाध्यक्ष पर भी गाज गिरी है। सोमवार की देर शाम एसपी संकल्प शर्मा ने एकौना के थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पाण्डेय को निलंबित कर दिया। उनकी जगह अभिषेक राय को एकौना का थानाध्यक्ष बनाया गया है। एसपी ने थानाध्यक्ष को घटना के लिए लापरवाह मानते हुए कार्रवाई की है।

करणी सेना ने दिया था अल्टीमेटम

सोमवार को करणी सेना भारत के अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह वीरू ने विशाल के पिता विनीत सिंह से मिलकर घटना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 48 घण्टे में हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो करणी सेना बड़ा आंदोलन करेगी। पुलिस पैर में गोली मारने का नाटक बंद करे और हत्यारोपियों के सीने और सिर में गोली मारे।

क्‍या बोली पुलिस

देवरिया के एसपी संकल्‍प शर्मा ने बताया कि विशाल सिंह हत्याकांड के एक आरोपित के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। बदमाश को गोली लगी है। उसको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहां उसका इलाज चल रहा है। घटना में शामिल अन्य बदमाशों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें