Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़E rickshaw driver killed in Amroha by tying his hands and legs body hidden in bed

बाहर से बंद था मकान, अंदर से आ रही थी बदबू, पुलिस ने खुलवाया दरवाजा तो बेड में छिपी मिली लाश

अमरोहा में हाथ-पैर बांधकर ई-रिक्शा चालक की हत्या करने के बाद शव बेड के बॉक्स में छुपा दिया। शव सड़ने पर मोहल्ले में दुर्गंध फैली तो घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, हसनपुर, (अमरोहा)Fri, 2 May 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
बाहर से बंद था मकान, अंदर से आ रही थी बदबू, पुलिस ने खुलवाया दरवाजा तो बेड में छिपी मिली लाश

यूपी के अमरोहा में हाथ-पैर बांधकर ई-रिक्शा चालक की हत्या करने के बाद शव बेड के बॉक्स में छुपा दिया। शव सड़ने पर मोहल्ले में दुर्गंध फैली तो घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। सीओ के बाद एसपी ने भी मौका मुआयना कर हत्यारों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है। घटना से पुलिस में हड़कंप मचा है। नगर के मोहल्ला हिरन वाला होली वाला निवासी हनीफ मलिक उर्फ इलायची पुत्र अब्दुल वहीद के घर से गुरुवार सुबह से बदबू आ रही थी। मोहल्ले के लोगों ने शुक्रवार सुबह पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो हनीफ के घर के मुख्य द्वार पर ताला लगा था।

पुलिस ताला तोड़कर घर में दाखिल हुई तो भीतर कमरे से बदबू आ रही थी। कमरे में पड़े सिंगल बेड के बॉक्स से बदबूदार खून व पानी निकल कर फर्श पर फैला हुआ था। पुलिस ने बॉक्स को खोलकर देखा तो 70 वर्षीय हनीफ का शव पड़ा था, जिसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। शव बुरी तरह सड़-गल चुका था। खबर लगते ही मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। तमाम लोग मौके पर जुट गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार के बाद सीओ दीप कुमार पंत मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। कुछ देर बाद एसपी अमित कुमार आनंद ने भी मौका मुआयना किया। एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है।

दूसरी पत्नी व नौ बच्चों से अलग रहता था हनीफ

हनीफ उर्फ इलायची ने पहली पत्नी सरवरी को तलाक दे दिया था। सरवरी से दो बेटे हैं जो अब हरियाणा व जयपुर में मजदूरी करते हैं। बाद में उसने शबाना से दूसरी शादी की। शबाना से पांच बेटे और दो बेटी हैं। पिछले कुछ समय से शबाना से भी उसकी अनबन चल रही थी। शबाना किराए का कमरा लेकर बच्चों के साथ नगर के दूसरे मोहल्ले में रहती है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले एक मध्यस्थ के माध्यम से एक अन्य महिला ने हनीफ से शादी के लिए संपर्क किया था।

बाद में उक्त महिला ने हनीफ को दुष्कर्म के मामले में फंसाने का झांसा देकर रुपये मांगने शुरू कर दिए थे। हनीफ ने इस बावत कोतवाली में तहरीर भी दी थी।एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया, हत्या कई दिन पूर्व की गई है। प्रभारी निरीक्षक को घटना का जल्द खुलासे का निर्देश दिया है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें