Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़During night shift technician called her to his room and then started doing dirty things brutality with nurse Lucknow

नाइट शिफ्ट के दौरान टेक्नीशियन ने कमरे में बुलाया, फिर करने लगा गंदा काम, लखनऊ में नर्स से दरिंदगी

  • उरई में नर्स के साथ दरिंदगी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब यूपी की राजधानी लखनऊ में एक नर्स के साथ रेप का मामला सामने आया है। ठाकुरगंज स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स के साथ टेक्नीशियन ने दुराचार की घटना को अंजाम दिया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 2 Dec 2024 03:03 PM
share Share
Follow Us on

उरई में नर्स के साथ दरिंदगी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब यूपी की राजधानी लखनऊ में एक नर्स के साथ रेप का मामला सामने आया है। ठाकुरगंज स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स के साथ टेक्नीशियन ने दुराचार की घटना को अंजाम दिया। नर्स के विरोध करने पर धमकी दी गई। हॉस्पिटल मालिक से शिकायत करने पर उन्होंने भी नर्स की बात को अनसुना कर दिया। पीड़िता ने ठाकुरगंज कोतवाली में तहरीर दी। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

पारा निवासी युवती तीन माह से निजी हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स के तौर पर काम कर रही है। पीड़िता के मुताबिक हॉस्पिटल में काकोरी हलुआपुर निवासी टेक्नीशियन निखिल कुमार भी काम करता है। जो कई बार नर्स के साथ अभद्रता कर चुका था। पीड़िता के मुताबिक 18 नवंबर को उसकी नाइट शिफ्ट थी। करीब 11 बजे आरोपी विमल कुमार ने बात करने के लिए कमरे में बुला कर गलत काम किया था। विरोध करने पर विमल ने युवती के साथ मारपीट करते हुए शिकायत करने पर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी।

नर्स से पूछे भद्दे सवाल

टेक्नीशियन की हरकत से खौफजदा नर्स ने हॉस्पिटल मालिक कमलेश अग्रवाल और उनके भाई राजेश अग्रवाल पर भी गम्भीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के मुताबिक विमल की शिकायत करने पर मालिक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। उल्टे भद्दे सवाल पूछे। जिन्हें सुनकर युवती घबरा गई। पीड़िता ने ठाकुरगंज कोतवाली में केस दर्ज कराया।

मालिकों की भूमिका भी जांची जाएगी

इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय ने बताया कि स्टाफ नर्स की तहरीर पर दुराचार, मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया। रविवार को आरोपी निखिल कुमार को भूहर पुल के पास पकड़ा गया है। नर्स ने हॉस्पिटल संचालक राजेश और कमलेश अग्रवाल पर भी आरोप लगाए हैं। जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें