Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़During idol immersion drunk youths created a ruckus and even beat up Constable

मूर्ति विसर्जन के दौरान शराब पीकर युवकों ने मचाया उत्पात, बीच-बचाव करने आए सिपाहियों से भी की मारपीट,

  • मथुरा में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुछ युवकों ने शराब पीकर हंगामा किया। जब पुलिसकर्मी उन्हें रोकने पहुंचे तो वह उग्र हो गए और मारपीट करने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे युवकों को धर दबोचा।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, मथुराWed, 18 Sep 2024 10:58 AM
share Share

यूपी के मथुरा जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान शराब पीकर चाय की दुकान पर झगड़ा कर रहे कुछ अराजक तत्वों ने स्थानीय अभिसूचना इकाई के सिपाहियों द्वारा बीच-बचाव कराए जाने का प्रयास करने पर उन पर हमला कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने उनमें से सात हमलावरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जबकि कुछ अन्य की भी तलाश की जा रही है।

ये मामला महावन थाना क्षेत्र के गोकुल बैराज का है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि मंगलवार की शाम जिस समय स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) के हेड कांस्टेबल सुमित सिंह और सिपाही गौरव कुमार सादे कपड़ों में गोकुल बैराज के किनारे गणेश प्रतिमा विसर्जन की निगरानी कर रहे थे, उसी समय उन्हें कुछ लोग एक चाय वाले से झगड़ा करते हुए दिखाई दिए।

सिपाहियों ने वहां पहुंचकर उन्हें समझा-बुझा कर झगड़ा शांत कराना चाहा तो शराब के नशे में आठ-दस लोग उन्हीं पर हमला करने लगे। बदमाशों ने सादे कपड़े में मौजूद सिपाहियों को जमकर मारा पीटा और गाली-गलौज की। इस घटना में ईंट मारे जाने से सुमित का सिर फट गया और गौरव भी चोटिल हो गए। सूचना मिलने पर इलाके के पुलिस उपाधीक्षक भूषण वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

ये भी पढ़े:ड्राइवरों से पैसे वसूल रहा था फर्जी दरोगा, पिटाई कर लोगों ने पुलिस को को सौंपा

उन्होंने मौके पर मौजूद बदमाशों को धर दबोचा। जबकि दो-तीन बदमाश पुलिस के आने से पूर्व ही फरार हो गए। दूसरी ओर, गंभीर रुप से घायल सुमित सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन सभी पर मारपीट एवं झगड़ा-फसाद कर अशांति फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब फरार बदमाशों की भी तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें