इस जिले में आज बंद रहेंगे 12वीं तक के सभी स्कूल, ऑनलाइन होगी पढ़ाई, ट्रैफिक डायवर्जन का भी आदेश
- यूपी के प्रयागराज में 13 दिसंबर यानी शुक्रवार को 10वीं तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। इसके अलावा कई रूटों का ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है।
यूपी के प्रयागराज में 13 दिसंबर यानी शुक्रवार को 10वीं तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। इसके अलावा कई रूटों का ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने जारी आदेश में कहा है कि 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयागराज दौरा लगा है, जिसके चलते कई रूटों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। ऐसे में बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्कूल पहुंचने में काफी परेशानी हो सकती है, जिसके चलते 10वीं तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन शिक्षण गतिविधियां जारी रहेंगी। बतादें कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के चलते आठवीं तक के प्राइमरी और प्राथमिक विद्यालयों को बंद रखने का आदेश पहले ही जारी हो चुका है। अब डीआईओएस ने भी 10 तक के स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है।
साढ़ें तीन घंटे प्रयागराज में रहेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को लगभग साढ़े तीन घंटे प्रयागराज में रहेंगे। पीएम सुबह 11 बजे आएंगे और 2:30 बजे प्रयागराज से रवाना होंगे। इस दौरान वह राज्य सरकार की 3800 करोड़ और केंद्र सरकार की लगभग 3200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जब प्रधानमंत्री प्रयागराज आएंगे तो संत समाज उनका स्वागत करेगा। मुख्यमंत्री ने जिला व मेला प्रशासन को सभी 13 अखाड़ों के संतों, दंडी बाड़ा, आचार्य बाड़ा, खाकचौक व्यवस्था समिति, तीर्थ पुरोहितों से संपर्क कर उन्हें आमंत्रित करने के लिए कहा है।
छह थीम पर लगेगी प्रदर्शनी, देखेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए संगम तट पर छह अलग-अलग थीमों पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिसमें प्रयागराज के घाट व मंदिर, नमामि गंगे स्वच्छ कुम्भ, प्रयागराज स्मार्ट सिटी, दुनिया का सबसे बड़ा शहर, डिजिटल महाकुम्भ, सुरक्षित कुम्भ। इन विषयों पर आधारित प्रदर्शनी संगम तट पर 12 से 14 दिसंबर तक लगाई जाएगी। जिसका 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री अवलोकन करेंगे। कुंभ नगर डीएम विजय किरन आनंद ने बताया, प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री ने जरूरी निर्देश दिए हैं। पीएम लगभग साढ़े तीन घंटे कुम्भ की तैयारियों को देखेंगे। पीएम के कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है।