Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Drunken youth clashed with security personnel Bageshwar Dham Peethadheeshwar incident captured in CCTV footage

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के सुरक्षाकर्मियों से भिड़े शराबी युवक, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

  • यूपी के आगरा में न्यू दक्षिणी बाइपास स्थित ढाबे पर रविवार रात ढाई बजे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के सुरक्षाकर्मियों से कार सवार शराबी युवक भिड़ गए। सुरक्षाकर्मी ढाबे पर अपने लिए खाना पैक कराने रुके थे।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, आगरा, वरिष्ठ संवाददाताSun, 8 Dec 2024 09:10 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के आगरा में न्यू दक्षिणी बाइपास स्थित ढाबे पर रविवार रात ढाई बजे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के सुरक्षाकर्मियों से कार सवार शराबी युवक भिड़ गए। सुरक्षाकर्मी ढाबे पर अपने लिए खाना पैक कराने रुके थे। जिसे लेकर वहां पहले से मौजूद कार सवार शराबी युवकों का ढाबा संचालक और सुरक्षाकर्मियों से विवाद हो गया। हालांकि ढाबा संचालक संजय और पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने विवाद से इंकार किया है। पुलिस का कहना है कि विवाद की कोई सूचना नहीं है। पेट्रोल पंप पर काफिले के साथ धीरेन्द्र शास्त्री सीसीटीवी में कैद हो गए जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ढाबे और फिलिंग स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पहुंची।

घटना रात 2:40 बजे की बताई गई है। न्यू दक्षिणी पर स्थित भारत पेट्रोलियम के जीएस फिलिंग स्टेशन पर वृंदावन से लौटते समय मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पांच गाड़ियों के काफिले में दो दर्जन सुरक्षाकर्मियों के साथ रुके थे। सुरक्षाकर्मियों की एक गाड़ी 200 मीटर पहले स्थित बजरंग ढाबे पर खाना लेने पहुंची थी। बताया जाता है कि ढाबे पर पहले से मौजूद एक गाड़ी में तीन युवक शराब पी रहे थे। ढाबा संचालक द्वारा सुरक्षाकर्मियों को पहले खाना पैक करने पर युवकों ने विरोध किया। जिसे लेकर युवकों का सुरक्षाकर्मियों और ढाबा संचालक से विवाद हो गया। बताया जाता है कि खाना पैक कराके सुरक्षाकर्मी जब पेट्रोल पंप पहुंचे तो कार सवार उनके पीछे गए थे। कार सवार खुद को मध्य प्रदेश का बता रहे थे। लेकिन, उनकी कार का नंबर आगरा का था।

विवाद से किया सभी ने इंकार

पेट्रोल पंप मैनेजर टीटू कुशवाह ने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ लगभग 45 मिनट वहां रुके थे। सुबह 3:30 बजे उनका काफिला वहां से गया। कार सवार युवकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद से ढाबा संचालक संजय चौधरी और पेट्रोल पंप के मैनेजर टीटू कुशवाह ने इंकार किया। ढाबा संचालक का कहना है कि काफिले की गाड़ियां ढाबे से दूर रुकी थीं। इंस्पेक्टर किरावली केवल सिंह ने बताया कि थाना पुलिस और 112 पर विवाद की कोई सूचना नहीं दी गई। रविवार सुबह विवाद होने की पुष्टि के लिए ढाबा और पेट्रोल पंप के सीसीटीवी चेक किए। फुटेज में इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें