Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Drunk doctor vandalizes emergency ward Mahoba district hospital act caught on CCTV

जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में नशेड़ी डॉक्टर ने की तोड़फोड़, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत

  • महोबा जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सरकारी डॉक्टर ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ की। डॉक्टर ने गेट तोड़ दिया और जमकर हंगामा काटा। सीएमएस ने पुलिस को जानकारी दे कार्रवाई की मांग उठाई है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, महोबाMon, 3 March 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में नशेड़ी डॉक्टर ने की तोड़फोड़, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत

यूपी के महोबा जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सरकारी डॉक्टर ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ की। डॉक्टर ने गेट तोड़ दिया और जमकर हंगामा काटा। सीएमएस ने पुलिस को जानकारी दे कार्रवाई की मांग उठाई है। सीएमओ को भी डॉक्टर की करतूत की जानकारी दी गई है। जिला अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड आए दिन अव्यवस्थाओं को लेकर सुर्खियों में रहता है। रविवार की रात्रि को अस्पताल में स्वास्थ्य केंद्र अजनर में तैनात डॉक्टर ने शराब के नशे में उत्पात मचाया। डॉक्टर साथियों के साथ शराब की बोतल के साथ अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया।

डॉक्टर के साथ कुछ कर्मचारी और अन्य बाहरी लोग भी मौजूद देखे गए। डॉक्टर ने हंगामा काटते हुए गेट तोड़ दिया। डॉक्टर के तांडव से अस्पताल में भर्ती मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा बाद में डॉक्टर अस्पताल से चला गया। सीएमएस डॉ पवन अग्रवाल का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई जिसमें डॉक्टर इमरजेंसी वार्ड में शराब के नशे में हंगामा करता हुआ दिख रहा है। उसके साथ कुछ बाहरी लोग भी मौजूद है। कहा कि हंगामा काटने वाला डॉक्टर अजनर स्वास्थ्य केंद्र में तैनात है। और अस्पताल उपचार कराने के लिए आया था। डॉक्टर सीएमओ के अंडर में है। पूरे मामले की सीएमओ को जानकारी दी गई है। पुलिस को भी सूचना देकर जांच करा कार्रवाई की मांग की गई है।

बाहरी लोगों का अस्पताल में जमावड़ा

जिला अस्पताल में आए दिन हो रहे विवाद को लेकर अस्पताल में आधा दर्जन सेअधिक सुरक्षा गार्ड भर्ती किए गए है। मगर इन कर्मचारियों के द्वारा ड्यूटी के नाम पर लापरवाही बरती जा रही है। आए दिन ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों और डॉक्टरों को लोगों के विवाद से दो चार होना पड़ता है। इमरजेंसी वार्ड में दिन भर बाहरी लोगों का जमावड़ा रहता है । कई बाहरी लोग अघोषित कर्मचारी बने हुए है। इसका अस्पताल ठिकाना बनता जा रहा है। सुबह से शाम तक यह अस्पताल में भी धमाचौकड़ी मचाए रहते है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें