Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़driver starts touching 7 year old girl in school van arrested on mother s complaint

स्‍कूल वैन में 7 साल की बच्ची को बैड टच करने लगा ड्राइवर, मां की शिकायत पर गिरफ्तार

देरी से घर पहुंची बेटी को डरा सहमा देख मां ने पूछताछ की तो पीड़िता ने ड्राइवर की करतूत बताई। बेटी ने बताया ड्राइवर अंकल ने उसे बैड टच किया। बेटी ने इशारा कर मां को सारी बात बताई।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, कानपुर। हिन्‍दुस्‍तानMon, 19 Aug 2024 09:24 AM
share Share
Follow Us on

Bad touch in school van: कानपुर के नजीराबाद में एक होजरी कारोबारी की 7 वर्षीय बेटी के साथ वैन चालक आदेश कुमार ने छेड़छाड़ की। देरी से घर पहुंची बेटी को डरा सहमा देख मां ने पूछताछ की तो पीड़िता ने ड्राइवर की करतूत बताई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। लाजपत नगर की महिला के मुताबिक उनकी बेटी एक निजी स्कूल में केजी में पढ़ती है। बेटी के पिता उसे स्कूल छोड़ते हैं। जबकि दोपहर को वर्षीय प्राइवेट वैन चालक बेटी को स्कूल से घर लाता है।

महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीती 13 अगस्त को वैन चालक आदेश कुमार बेटी को दोपहर 1:18 बजे घर छोड़ने पहुंचा। आरोपित अक्सर बेटी को देरी से घर ला रहा था। सास गेट पर खड़ी होकर बच्ची का इंतजार कर रही थीं। उन्होंने देखा कि चालक ने बेटी को आगे बैठाया हुआ था। सास ने बेटी को वैन से उतारा और घर लाईं।

मां को बताई करतूत

बेटी डरी सहमी थी। उसने कुछ खाया पिया भी नहीं। गलत होने की शंका पर समझाबुझाकर पूछताछ की तो बेटी ने बताया ड्राइवर अंकल ने उसे बैड टच किया। बेटी ने इशारा कर मां को आरोपित की करतूत बताई। जिस पर पीड़िता नजीराबाद पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मूल रूप से ग्राम सलेथु, थाना पुरवा जनपद उन्नाव निवासी वर्तमान में नौबस्ता के संजय गांधी नगर में रह रहे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया आरोपित के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी व पॉक्सो संबंधी धारा में रिपोर्ट दर्जकर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें