Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़do not post on national affairs amu warns students of iran afghanistan and iraq

राष्‍ट्रीय मामलों पर न करें पोस्‍ट, AMU ने ईरान-अफगानिस्तान और इराक के छात्रों को चेताया

  • एएमयू में ईरान-इराक और अफगानिस्‍तान के छात्रों से कहा गया है कि राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय विषयों पर खुद को सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं देने से दूर रखें। इसके साथ ही कैंपस छोड़ने से पहले इजाजत जरूर लेने और अपने आवागमन के बारे में प्रशासन को सूचित करने को भी कहा गया है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 06:36 AM
share Share
Follow Us on
राष्‍ट्रीय मामलों पर न करें पोस्‍ट, AMU ने ईरान-अफगानिस्तान और इराक के छात्रों को चेताया

AMU News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने ईरान, इराक और अफगानिस्‍तान के छात्रों के लिए नई गाइडलाइन तय की है। उनसे कहा है क‍ि राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय विषयों पर खुद को सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं देने से दूर रखें। इसके साथ ही एएमयू कैंपस छोड़ने से पहले इजाजत जरूर लेने और अपने आवागमन के बारे में प्रशासन को सूचित करने को भी कहा गया है। बांग्लादेशी छात्रों द्वारा पूर्व में की गई सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर यह चेतावनी जारी की गई है।

एएमयू के डिप्‍टी प्रॉक्‍टर प्रो.सैयद अली नवाज जैदी ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि विश्‍वविद्यालय की ओर से छात्रों को नई गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी जा रही है। छात्रों को सोशल मीडिया के इस्‍तेमाल को लेकर जिम्‍मेदारी बरतने को कहा गया है। उल्‍लंघन पर अनुशासनात्‍मक कार्यवाही की जा सकती है। एएमयू कैंपस छोड़ने से पहले उन्हें इंतजामिया को सूचना देनी होगी। देश के किसी भी मुद्दे पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से मनाही की गई है।

प्रॉक्टोरियल टीम ने मीटिंग बुलाकर दी जानकारी

दो महीने पहले बांग्लादेश में हुए उथल पुथल को लेकर एएमयू के कुछ मौजूदा और पूर्व छात्र ने सोशल मीडिया पर भारत विरोधी टिप्पणी की थी। जिसे लेकर एएमयू में काफी प्रदर्शन और हंगामा मचा था। ऐसा कृत्य दोबारा न हो प्रॉक्टोरियल टीम ने सोमवार को अफगानिस्तान, इराक और इरान के छात्रों की एक मींटिंग सोमवार को बुलाई, जिसमें अफगानिस्तान के 14 छात्र, इरान के छह और इराक के छह छात्र शामिल हुए।

इन छात्रों को अलीगढ़ से बाहर जाने पर एएमयू इंतजामिया को पूरी सूचना देने की चेतावनी दी गई। इसके अलावा सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की पोस्ट, कंमेंट आदि करने पर रोक लगाई है। जिससे किसी को कष्ट या परेशानी का सामना करना पड़े। एएमयू डिप्टी प्रॉक्टर एस अली नवाज जैदी ने बताया कि सभी छात्रों को साइबर के बारे जागररूक करते हुए चेतावनी दी गई है। उन्‍होंने अन्य देशों के छात्रों संग भी संवाद की बात कही।

अगला लेखऐप पर पढ़ें