Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़diwali special arrangements made by roadways from today extra buses for every district

ताकि दीवाली पर घर पहुंचने में किसी को न हो तकलीफ, आज से रोडवेज का खास इंतजाम

  • दिल्ली, मुंबई, पंजाब, राजस्थान, गुजरात की ट्रेनों से लखनऊ पहुंचने वालों का सिलसिला शनिवार से शुरू हो जाएगा। यात्रियों को लखनऊ से दूरदराज घरों तक पहुंचाने के लिए रोडवेज ने कमर कस ली है। परिवहन निगम प्रशासन 26 अक्तूबर से बसों की अतिरिक्त सेवाएं हर शहर के लिए चलाएगा।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, लखनऊ। हिन्‍दुस्‍तानSat, 26 Oct 2024 05:36 AM
share Share

Extra Roadways Buses: दीवाली पर किसी को घर पहुंचने में तकलीफ न हो इसके लिए आज से यूपी रोडवेज ने खास इंतजाम किया है। दिल्ली, मुंबई, पंजाब, राजस्थान, गुजरात की ट्रेनों से लखनऊ पहुंचने वालों का सिलसिला शनिवार से शुरू हो जाएगा। ऐसे यात्रियों को लखनऊ से दूरदराज घरों तक पहुंचाने के लिए रोडवेज ने कमर कस ली है। परिवहन निगम प्रशासन 26 अक्तूबर से बसों की अतिरिक्त सेवाएं हर शहर के लिए चलाएगा। लखनऊ से हर मार्ग पर करीब 325 अतिरिक्त बसों की सेवाएं शुरू होंगी। यात्रियों को लखनऊ में ये बसें चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग और अवध बस अड्डे से मिलेंगी। यात्री बसों में ऑनलाइन भी सीट बुक करा सकते हैं। इसके लिए यूपीएसआरटीसी डॉट कॉम पर जाना होगा। जहां लखनऊ से विभिन्न शहरों के बीच साधारण और एसी बसों में एडवांस और तत्काल में सीटों की बुकिंग कराने की सुविधा दी गई है।

चार बस अड्डे से इन शहरों के बीच चलेंगी बसें

लखनऊ के बस अड्डों से हर आधे घंटे पर रोडवेज बसें मिलेंगी। चारबाग बस अड्डे से कानपुर, लखीमपुर, बहराइच, गोंडा, रूपईडीहा, फतेहपुर और अयोध्या के लिए बसें मिलेंगी। जबकि आलमबाग से गोरखपुर, बनारस, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, गाजीपुर, बलिया, दिल्ली, अलीगढ़, इटावा रूट की बसें मिलेंगी। वहीं कैसरबाग से सीतापुर, बरेली, शाहजहांपुर के अलावा हरिद्वार, ऋषिकेश, हापुड़, सहारनपुर और देहरादून बसें मिलेंगी।

अवध बस अड्डे से पूर्वांचल के लिए सीधी सेवा

अयोध्या रोड पर कमता स्थित अवध बस स्टेशन से पूर्वांचल के क्षेत्रों के बीच साधारण बसों की सीधी सेवा चलाई जाएगी। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ से पूर्वांचल के बीच यात्रियों की भीड़ रहने की संभावना हैं। अधिकांश यात्री अकबरपुर, आलमगढ़, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, सनौली, नेपाल बार्डर जाने वाले है। इसलिए सीधी बस सेवा चलाई जाएगी।

यात्री बसों की जानकारी के लिए यहां करें फोन

लखनऊ में किसी भी बस अड्डे से बस पकड़ने के पहले यात्री परिवहन निगम के टोल फ्री नंबर 1800-180-2877 पर जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा लखनऊ परिक्षेत्र में हेल्पलाइन मोबाइल नंबर 8726005808 पर बसों की जानकारी लेकर यात्री अपने सफर को आसान बना सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें