यूपी के 37 हजार रोडवेज ड्राइवर-कंडक्टरों को दिवाली तोहफा, मिलेगा 1800 रुपए वर्दी भत्ता
यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के 37 हजार ड्राइवर-कंडक्टर दीपावली पर तोहफा मिलेगा। नई वर्दी में नजर आएंगे। हर चालक परिचालक को 1800 रुपए वर्दी के लिए मिलेंगे।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 37 हजार ड्राइवर-कंडक्टर दीपावली पर तोहफा मिलने जा रहा है। नई वर्दी में नजर आएंगे। परिवहन निगम हर चालक परिचालक को 1800 रुपए वर्दी के लिए मिलेंगे। इस पर करीब 6.70 करोड़ रुपए खर्च होगा। एक से दो दिन के अंदर ड्राइवर कंडक्टरों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। इसके बाद वह अपनी वर्दी सिलवा सकेंगे। दो साल पर परिवहन निगम की तरफ से ड्राइवर कंडक्टर को वर्दी का पैसा उपलब्ध कराया जाता है।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर ने सितंबर माह में आदेश दिया था कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही चालक परिचालकों को नई वर्दी के पैसे मिल जाएंगे, लेकिन अभी तक उन्हें वर्दी के पैसे नहीं मिल पाए हैं। रोडवेज यूनियनों के नेताओं ने चालक परिचालकों के लिए जल्द वर्दी के पैसे उपलब्ध कराने की मांग की थी जिसके बाद अब ड्राइवर कंडक्टरों के खाते में वर्दी भत्ता भेजने का रास्ता साफ हो गया है।
परिवहन निगम ने गुरुवार को छह करोड़ 70 लाख रुपए की राशि वर्दी भत्ते के लिए अनुमोदित की गई। गौरतलब है कि दो दिन पहले संविदा चालक परिचालक कर्मचारी संघर्ष यूनियन के महामंत्री कन्हैया पांडेय ने एमडी से सभी चालक परिचालकों को वर्दी भत्ता देने की मांग की थी।