Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Division of quota is happening to end reservation, Mayawati's attack on BJP and Congress

आरक्षण को खत्म करने के लिए हो रहा कोटे में बंटवारा, बीजेपी और कांग्रेस पर बरसीं मायावती

बसपा प्रमुख मायावती आरक्षण में बंटवारे के फैसले पर बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर बरसीं। मायावती ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। उनके समाज और संविधान को खतरा घटना नहीं बल्कि बढ़ा है।

Deep Pandey हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 11:31 AM
share Share

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि आरक्षण कोटे में बंटवारे के प्रति सक्रियता साबित करता है कि भाजपा व कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। उनके समाज और संविधान को खतरा घटना नहीं बल्कि बढ़ा है। उन्होंने कहा है कि आरक्षण को खत्म करने के लिए कोटे में बंटवारा किया जा रहा है।

बसपा सुप्रीमो ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखते हुए कहा है कि देश के करोड़ों शोषित व उपेक्षित दलितों के आरक्षण विरोधी और उनकी आपसी एकता की दुश्मन जातिवादी पार्टियों द्वारा आरक्षण में कोटे के बंटवारा किया जा रहा है। हरियाणा की भाजपा सरकार के बाद अब तेलंगाना व कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा भी दलितों को बांटने के लिए उनके आरक्षण के भीतर आरक्षण की नई व्यवस्था को लागू किया गया है।

उन्होंने कहा है कि एससी, एसटी व अन्य उपेक्षितों की राजनीतिक शक्ति को खतरा मानने वाली भाजपा, कांग्रेस व सपा जैसी जातिवादी पार्टियों के विभाजनकारी इरादों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने समाज के लोगों से कहा है कि इनके साम, दाम, दंड, भेद आदि हथकंडों से अधिक सावधानी जरूरी है, ताकि डा. भीमराव अंबेडकर का कारवां कमजोर ना होकर मजबूत बना रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें