भाजपा नेता की शादी में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद, ताबड़तोड़ फायरिंग, दरोगा समेत तीन घायल
- बागपत जिले के बड़ौत में दिल्ली रोड स्थित एक विवाह मंडप में चल रहे भाजपा नेता की शादी समारोह में शामिल होने आए दो पक्षों में मंडप के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी।
बागपत जिले के बड़ौत में दिल्ली रोड स्थित एक विवाह मंडप में चल रहे भाजपा नेता की शादी समारोह में शामिल होने आए दो पक्षों में मंडप के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी, जिसमें डीजे कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व दिल्ली पुलिस के दरोगा समेत तीन युवक गोली लगने से घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई।
सोमवार रात बड़का गांव निवासी राजेश दिगम्बर जैन कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अक्षय चौहान शुभम के साथ भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष चंद्रवीर तोमर के बेटे एवं भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक दीपेश तोमर निवासी पट्टी मेहर की शादी में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे स्थित स्नेह फार्म हाउस गए थे। इस दौरान विवाह मंडप के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर उनकी दिगंबर जैन कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुर पलड़िया निवासी गुराना रोड, बड़ौत अभिषेक निवासी सादुल्लापुर गांव, शिवा आदि के साथ कहासुनी हो गई।
राजेश ने बताया कि इसी को लेकर अंकुर व अन्य ने उनके साथ गाली गलौज कर दी। विरोध करने पर उन पर पिस्टल से फायरिंग कर दी थी, इसमें शादी में आए दिल्ली पुलिस के दरोगा एलम निवासी जितेंद्र पंवार, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डीजे कॉलेज अक्षय चौहान व शुभम पैर में गोली लगने से घायल हो गए। अचानक फायरिंग होने से मौके पर अफरातफरी मच गई। लोगों ने घायलों को आस्था अस्पताल में भर्ती कराया। राजवीर सिंह निवासी बड़का ने अंकुर, अभिषेक व शिवा को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई।
बड़ौत सीओ विजय चौधरी ने बताया, चंद्रवीर तोमर के बेटे दीपेश कि शादी समारोह में गाड़ी पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसमें पिस्टल से फायरिंग कर दी। दिल्ली पुलिस के दारोगा समेत तीन लोगों के पैर में गोली लगी है। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।