Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Dispute between two parties Kasganj firing broad daylight area trembled with sound bullets video viral

VIDEO: यूपी के इस शहर में घर से निकल गईं बंदूकें, दिनदहाड़े होने लगी फायरिंग, गोलियाें की तड़तड़ाहट से थर्राया इलाका

यूपी के कासगंज में एक जमीन के एवज में पांच लाख रुपये मांगे जाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों से फायरिंग शुरू हो गई। गोलियों की आवाज से इलाका थर्रा उठा। दिन दहाड़े हो रही फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, कासगंजTue, 13 Aug 2024 07:02 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के कासगंज में मुस्लिम बाहुल्य कस्बा भरगैन में मंगलवार को एक जमीन के एवज में पांच लाख रुपये मांगे जाने के विवाद को लेकर हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष घरों से बंदूके, हथियार लेकर आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से बंदूक और राइफल व तमंचों से जमकर फायरिंग शुरू हो गई। गोलियों की तड़तड़ाहट से समूचा कस्बा दहशत में आ गया। किसी ने फायरिंग के लाइव वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया।

पुलिस के मुताबिक एक प्लाट पर शाह आलम की ओर से निर्माण कराया जाना था। जिसके एवज में मोहम्मद हसन उर्फ चन्ना पांच लाख रुपये मांग रहा था। इसकी रिपोर्ट शाह आलम ने दर्ज कराई थी। इसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते गाली-गलौज शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष अपने-अपने घरों में रायफल और रिवाल्वर निकालकर ले आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। कई राउंड फायरिंग हुई। हथियारों के अलावा लाठी डंडे लेकर दोनों पक्ष के लोग सड़कों पर आ गए।

एक के बाद एक फायरिंग की आवाज से भरगैन कस्बा थर्रा उठा। लोग घरों के अंदर घुस गए। किसी ने इस बीच फायरिंग का लाइव वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी फोर्स लेकर भरगैन पहुंच गए हैं। चर्चा है कि फायरिंग विवाद को लेकर एक दिन पहले ही पूरी साजिश रच ली गई थी। फायरिंग से एक दिन पहले एक पक्ष ने बर्थडे पार्टी की थी जिसमें नंगी तलवार लेकर लोग नाचे थे।

वहीं फायरिंग के संबंध जब पटियाली सीओ राजकुमार पांडेय से बात की गई तो उन्होंने कहा, भरगैन कस्बा में दो पक्षों में फायरिंग होने की सूचना मिली है मौके पर पुलिस फोर्स के साथ हम लोग पहुंचे हैं। फायरिंग करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें