Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Digital Tantrik showed fear black magic to stock trader and swindled 65 lakh from him

निर्दोष को फंसाने और रुपये वसूलने में बड़ा एक्शन, दो एसओ समेत सात पुलिसकर्मी सस्पेंड

  • यूपी के बुलंदशहर में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई हुई है। एसएसपी ने दो एसओ समेत सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इन पर निर्दोश को फंसाने और रुपये वसूलने का आरोप था।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 18 Sep 2024 02:31 PM
share Share

यूपी के बुलंदशहर में विवेचना में लापरवाही, निर्दोष को फंसाने की साजिश और रुपये वसूलने के आरोपों की प्रारंभिक पुष्टि होने के बाद एसएसपी ने छतारी थानाध्यक्ष, अहमदगढ़ थानाध्यक्ष समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इनमें पंडरावल चौकी प्रभारी, एक अन्य उपनिरीक्षक और दो सिपाही भी शामिल हैं, जबकि थाना अहमदगढ़ से थानाध्यक्ष और एक अन्य उपनिरीक्षक पर गाज गिरी है। उधर, एसएसपी ने कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में भी फेरबदल किया है।

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि थाना छतारी के एनडीपीएस के एक मामले की विवेचना में अलीगढ़ के निर्दोष लोगों का गलत नाम खोल दिया गया। पीड़ितों की शिकायत पर जांच कराई गई तो सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन से असलियत उजागर हो गई। एक अन्य आरोपी द्वारा पूरी प्लानिंग की गई थी, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

थाना प्रभारी को निर्दोष लोगों को फंसाने की जानकारी थी। इसके चलते थाना छतारी के प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह, चौकी पंडरावल के प्रभारी उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक अशोक कुमार, आरक्षी राशिद और आरक्षी दिलबर को निलंबित किया गया है।

वहीं अहमदगढ़ क्षेत्र में एक व्यापारी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था। यह जमानतीय धारा थी। इसके बावजूद व्यापारी को थाने लाकर रुपये वसूलकर छोड़ा गया। हालांकि उच्चाधिकारियों से शिकायत होने पर व्यापारी के रुपये वापस कर दिए गए, लेकिन पुलिस का कृत्य गलत था। इसके चलते थाना अहमदगढ़ के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार और उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।

निरीक्षक हेम सिंह को अहमदगढ़ और उपनिरीक्षक संदीप कुमार को छतारी का चार्ज

एसएसपी ने निरीक्षक हेमसिंह सैनी को थाना अहमदगढ़ और उपनिरीक्षक संदीप कुमार को थाना छतारी का चार्ज सौंपा है। निरीक्षक हेम सिंह सैनी की नियुक्ति अभी तक थाना खुर्जा नगर में बतौर निरीक्षक अपराध के पद पर थी। वहीं उपनिरीक्षक संदीप कुमार को अगौता थानाध्यक्ष से स्थानांतरित कर छतारी भेजा गया है।

कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

एसएसपी ने कई अन्य थाना प्रभारियों एवं पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में भी फेरबदल किया है। निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर को थाना प्रभारी अनूपशहर से थाना प्रभारी डिबाई बनाया है। निरीक्षक रजनीश कुमार को निरीक्षक अपराध थाना शिकारपुर से हटाकर थाना प्रभारी अनूपशहर नियुक्त किया है। निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह को थाना प्रभारी एएचटी से थाना प्रभारी रामघाट और निरीक्षक अखिलेश कुमार को निरीक्षक अपराध थाना डिबाई से प्रभारी अपराध शाखा (विवेचना) बनाया है। उपनिरीक्षक सोमनाथ राय को एसएसआई थाना खुर्जा नगर से थाना प्रभारी अगौता, उपनिरीक्षक भुवनेश कुमार सिंह को प्रभारी चौकी खुर्जा गेट कोतवाली नगर से थाना प्रभारी एएचटी और उपनिरीक्षक पूनम को थाना प्रभारी रामघाट से एसएसआई थाना खुर्जा नगर बनाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें