Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Digital Tantrik showed fear black magic to stock trader and swindled 65 lakh from him

डिजिटल तांत्रिक ने शेयर कारोबारी को दिखाया काले जादू का डर, हड़प लिए 65 लाख रुपये

  • यूपी की राजधानी लखनऊ में शेयर कारोबारी को एक डिजिटल तांत्रिक ने डग लिया। तांत्रिक ने काला जादू का डर दिखाकर व्यापारी से 65 लाख रुपये हड़प लिए।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 15 Sep 2024 05:44 PM
share Share

डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं के बीच डिजिटल तांत्रिक भी कूद पड़े हैं। ऐसे ही एक व्यापारी को डिजिटल तांत्रिक ने लूट लिया। व्यापार में हो रहे नुकसान का सामाधान तलाशने के लिए व्यापारी ने डिजिटल तांत्रिक से संपर्क किया था। परेशानी से उबारने के लिए बताए गए उपायों को पूरा करने के लिए समय-समय पर रुपये जमा किए। 65 लाख रुपये ठग ने विपत्ति मिटाने के बदले जमा कराए। इसके बाद भी रुपयों की मांग करता रहा। परेशान होकर पीड़ित ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

कर्मचारी काम छोड़ कर गई है...वहीं नुकसान की वजह है

साउथ सिटी निवासी शेयर ट्रेडिंग कारोबारी हेमंत कुमार राय के मुताबिक एक वर्ष पूर्व महिला कर्मचारी काम छोड़ कर चली गई थी। जिसके पास हेमंत के व्यापार से जुड़ी अहम जानकारियां थीं। कर्मचारी के जाने के बाद उन्हें व्यापार में नुकसान होने लगा। काफी परेशान होने पर परिचितों की सलाह पर हेमंत ने ज्योतिषी की सलाह लेने का मन बनाया। इंटरनेट सर्च करने पर प्रिया बाबा का पता चला। चैटिंग के दौरान प्रिया बाबा ने बताया कि आप पर काला जादू किया गया है। जो युवती काम छोड़ कर गई है वह परेशानी की वजह है। काला जादू हटाने के लिए कुछ क्रियाएं करनी पड़ेंगी। हेमंत के मुताबिक दिक्कत मिटाने के बदले करीब 11 हजार रुपये पहली बार मांगे गए। जिसे हेमंत ने बताए गए खाते में जमा कर दिया।

ऐसा जाल बुना की समझ हीं नहीं पाया

प्रिया बाबा के उपायों से हेमंत को फायदा नहीं हुआ। यह बात कहने पर आरोपी नई समस्या के बारे में बताता था। कभी काला जादू तो कभी युवती की वजह से दिक्कत होने का दावा किया। फिर ग्रह दशा खराब होने की बात कही। हेमंत को ताकीद की गई की अगर उपायों को बीच में छोड़ा तो परिवार को भी नुकसान होगा। इस डर से व्यापारी प्रिया बाबा के झांसे में फंसता गया और करीब 65 लाख रुपये टुकड़ों में जमा किए। लाखों रुपये गवांने के बाद भी रुपयों की मांग बंद नहीं होने पर हेमंत को संदेह हुआ। उन्होंने शनिवार को हजरतगंज कोतवाली में प्रिया बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें