हिंदू एकता के लिए निकले हैं सबको एकजुट करके रहेंगे...झांसी में बोले धीरेंद्र शास्त्री
- बागेश्वर धाम से शुरू हुई पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता यात्रा सोमवार को झांसी के मऊरानीपुर पहुंची। यहां पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम सनातन हिंदू एकता के लिए निकले हैं और सबको एकजुट करके ही रहेंगे।
बागेश्वर धाम से शुरू हुई पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता यात्रा सोमवार को झांसी के मऊरानीपुर पहुंची। पदयात्रा के दौरान देवरी गांव में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम सनातन हिंदू एकता के लिए निकले हैं और सबको एकजुट करके ही रहेंगे। अगर कुछ लोगों की बातों में उलझ गए तो अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएंगे।
उन्होंने कहा कि लव जिहाद से हिंदू बहनों को बचाने, जात पात को मिटाने, हिंदुओं को एक करने, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए यात्रा शुरू की है। इसी संकल्प के तहत हिंदुओं को जोड़ रहे हैं। जाति वाद, छुआ-छूत के नाम पर हम आपस में लड़ रहे हैं। इसलिए हमें एक होने की जरूरत है और देश को एक करके ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम न किसी पार्टी में हैं, न ही चुनाव लड़ना है और न लड़ेंगे। हमें राजनीति नहीं आती है। यात्रा को लेकर कुछ लोगों द्वारा उठाए गए सवालों पर उन्होंने कहा कि राजनीतिक बयानों से कोई लेना-देना नहीं है। यह एक अध्यात्मिक, जनजागृति यात्रा है। प्रभु राम ने की है। आचार्यों, पूज्यों ने भी। उन्हीं को नमन कर लोगों को जोड़ने के लिए निकला हूं। यह एक ऐसी यात्रा है कि बागेश्वरधाम से राजा सरकार से मिलने जा रही है। हम तो एक माध्यम हैं। पदयात्रा को लेकर मिल रही धमकियों पर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि सब प्रायोजित तरीके से चल रहा है। जो लोग देश में वैमनस्यता फैलाना चाहते हैं वो ऐसा कर रहे हैं। अगर हम ऐसे लोगों की बातों में उलझ जाएंगे तो अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएंगे। सनातन हिंदू एकता के लिए हम निकले हैं। सबको एकजुट करके रहेंगे।
महंत राजूदास महाराज भी हुए शामिल
21 नवंबर को बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश से शुरू हुई धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता यात्रा में बड़ी संख्या में संत-महंत चल रहे हैं। हर कोई गेरुआ वस्त्र धारण किए था। यूपी में 5 किलोमीटर का सफर तय कर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भंडरा पहुंचे तो आस्था का मेला लग गया। यहां से पदयात्रा भदरवारा गांव के लिए रवाना हुई। यात्रा में अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास महाराज भी अन्य संत-महंत के साथ चल रहे थे।
ग्रेट खली और संजय दत्त भी हुए शामिल
रविवार की रात यात्रा देवी रेस्ट हाउस में रुकी। सोमवार सुबह जैसे ही वहां से यात्रा प्रारंभ हुई तो जयकारे गूंज उठे। यात्रा में संत और महंत ही नहीं गायकों, कलाकारों की भी लंबी जमात शामिल रही। यात्रा के मऊरानीपुर पहुंचने पर अभिनेता संजय दत्त, पहलवान ग्रेट खली सहित कई अन्य बड़े सेलिब्रेटी ने इसमें शिरकत की।