अगर एक नहीं हुए तो बांग्लादेश बन जाएगा भारत, झांसी में बोले धीरेंद्र शास्त्री
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के सातवें दिन बुधवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर एक नहीं हुए तो भारत बांग्लादेश बन जाएगा। कहा कि बांग्लादेश में हुए हिंदुओं पर अत्याचार को सभी ने देखा, लेकिन अब नहीं देखेंगे, अब हिंदुओं को एक होना ही चाहिए।
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के सातवें दिन बुधवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री घुघुसी से मध्य प्रदेश निबाड़ी के लिए रवाना हुए तो जयकारों और नारों के शोर संग चारों ओर आस्था का मेला नजर आया। खचाखच सड़क पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से देश की आजादी सबने मिलकर पाई उसी प्रकार हिन्दुओं को जात-पात, छुआ-छूत मिटाने के लिए एक होना पड़ेगा और डटकर लड़ाई लड़नी होगी। ‘जात-पात की करो विदाई, हमसब हिंदू भाई-भाई’ नारे को जनसैलाब ने उनके साथ कई बार दोहराया और संकल्प लिया। शास्त्री ने कहा कि अगर एक नहीं हुए तो भारत, बांग्लादेश बन जाएगा। कहा कि बांग्लादेश में हुए हिंदुओं पर अत्याचार को सभी ने देखा, लेकिन अब नहीं देखेंगे, अब हिंदुओं को एक होना ही चाहिए। करणी सेना ने भी अपना समर्थन देते हुए एकता के नारे लगाए और हिन्दू राष्ट्र बनाए जाने की वकालत की।
बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सभी जातियों को एक होना होगा। बांग्लादेश के हिंदुओं पर अत्याचार हुआ जो हम सबने देखा। कहा कि अब चुप नहीं बैठेंगे। यहां सब एक होकर रहेंगे। बतलाएंगे कि गांवों में सबसे बड़ा रोग जात-पात है। उसी को देखते हुए यह यात्रा निकाली जा रही है। जब तक सब एक नहीं हो जाते है तब तक ऐसी यात्राओं की जरूरत रहेगी। देश को ऐसी यात्रा कर जगाते रहेंगे।
बोले- ठठरी के नीचे आ...तो हंस पड़े लोग
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अब सड़कों पर उतरना होगा। ‘सभी जनन को आशीर्वाद। सबकी अरजी बालाजी सरकार स्वीकार हो जाए’। एक व्यक्ति ऊपर चढ़ा तभी वह बुंदेली में बोले, ‘ठठरी के बंधे तुम ऊपरे काय चढ़े, नीचै आ। ऊपर टंगो, नैचो उतर। बूढ़े होके,जवानी जैसो काम कर रऔ। यह सुन लोगों के बीच ठहाके लगने लगे।