Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़dharm badalo tab karunga nikah zubair pretended to be hindu and did love jihad with girl student arrested

'धर्म बदलो तब करूंगा निकाह', जुबैर ने सूरज बन किया छात्रा से किया लव जेहाद; गिरफ्तार

  • छात्रा के मुताबिक 2 साल पहले उसकी एक लड़के से जान पहचान हुई। उसने अपना नाम सूरज बताया। उसने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। छात्रा के मुताबिक उसने दबाव बनाया तो गाली गलौज करना शुरू कर दिया और मारपीट भी की। छात्रा को उसके बातचीत और व्यवहार से शक हुआ तो घर का पता लगाया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, कानपुरSun, 2 Feb 2025 08:45 AM
share Share
Follow Us on
'धर्म बदलो तब करूंगा निकाह', जुबैर ने सूरज बन किया छात्रा से किया लव जेहाद; गिरफ्तार

Love Jihad: यूपी के कानपुर के केशवपुरम में रहकर पढ़ाई कर रही छात्रा के साथ जुबैर ने सूरज बनकर लव जेहाद किया। जुबैर धर्म परिवर्तन के बाद निकाह करने का दबाव बना रहा था। छात्रा उसके घर शिकायत करने पहुंची तो वहां उसके भाई ने भी उसे बुरी नीयत से पकड़ लिया। छात्रा की तहरीर पर बजरिया पुलिस ने विवाह के लिए धर्म परिवर्तन कराने, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को उसे रिमांड मजिस्ट्रेट के यहां पेश कर जेल भेजा जाएगा।

छत्तीसगढ़ के सरगुजा की रहने वाली युवती केशवपुर केडीएमए स्कूल के पास रहकर छपेड़ा पुलिया स्थित एक कालेज से एमएड की पढ़ाई कर रही है। यहां वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रही है। छात्रा के मुताबिक दो वर्ष पहले उसकी एक लड़के से जान पहचान हुई। उसने अपना नाम सूरज बताया। उसने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। छात्रा के मुताबिक उसने दबाव बनाया तो गाली गलौज करना शुरू कर दिया और मारपीट भी की। छात्रा को उसके बातचीत और व्यवहार से शक हुआ तो घर का पता लगाया। जानकारी हुई कि वह बजरिया थानाक्षेत्र के कंघी मोहाल में रहता है। उसका असली नाम सूरज नहीं बल्कि जुबैर है।

ये भी पढ़ें:नौवीं के छात्र ने सीनियर पर चाकू से ताबड़तोड़ किए वार, कैंपस में मचा हड़कंप

छात्रा ने बताया कि यह जानते हुए भी उसने जुबैर से शादी की बात कही। जिसके बाद वह धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने लगा। आरोप है कि छात्रा ने धर्म परिवर्तन करने से मना किया तो जुबैर जान से मारने की धमकी देने लगा। बोला, जो करना है कर लो। उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। जिसके बाद छात्रा उसके घर पहुंची तो यहां बड़ा भाई फुजेल अहमद बुरी नीयत से हाथ पकड़कर कमरे की ओर खींच ले गया और बद्तमीजी करने लगा। वह चीखने-चिल्लाने लगी तो फुजेल ने धक्का देकर गाली-गलौज करते हुए घर से बाहर निकाल दिया। धमकी देते हुए कहा, तुम हिंदू हो हम तुम्हें मरवा डालेंगे। इसके बाद छात्रा ने मामले की शिकायत बजरिया थाने में की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जुबैर को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें:नीट की तैयारी कर रही छात्रा का फंदे से लटकता शव मिला, पिता को हत्‍या का शक

छात्रा के बयान के बाद होगी आरोपी के भाई की गिरफ्तारी

कानपुर की बजरिया पुलिस के मुताबिक छात्रा ने जुबैर के भाई पर भी गलत हरकत करने का आरोप लगाया है। उसने छात्रा को जबरन खींचने की कोशिश की थी। छात्रा के बयान दर्ज कराने के बाद उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।

क्‍या बोली पुलिस

डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि छात्रा की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न, शादी के लिए धर्म परिवर्तन कराने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। देर शाम आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार को उसे रिमांड मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें