Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Deputy CM Brajesh Pathak started playing bricks he himself caught rigging in the construction of Trauma Center

VIDEO: जब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सभी के सामने बजा दी ईंट से ईंट, अधिकारियों पर खूब बरसे

यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को चंदौली के निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर पर निरीक्षण करने पहुंच गए। वहां रखी ईंटों को देखते ही उनका माथा ठनक गया। दो ईंटों को उठाकर मौके पर मौजूद अधिकारियों और ठेकेदार से पूछ लिया कि यह अव्वल ईंटा है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानSat, 30 Nov 2024 05:56 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को चंदौली के निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर पर निरीक्षण करने पहुंच गए। वहां रखी ईंटों को देखते ही उनका माथा ठनक गया। दो ईंटों को उठाकर मौके पर मौजूद अधिकारियों और ठेकेदार से पूछ लिया कि यह अव्वल ईंटा है। इसके बाद दोनों ईंटों को आपस में लड़ाकर बजाते हुए पूछा कि आवाज सुनो। यह भी कहा कि अभी लड़ा दूंगा तो टूट जाएगा। ब्रजेश पाठक के ऐसा करते ही ईंटा का काफी हिस्सा टूट गया। कुछ हिस्सा टूटने के बाद उनके जैकेट पर भी लगा। यह भी चेताया कि हेराफेरी नहीं चलेगी। ईंटा सप्लायर का बयान कराने का निर्देश भी डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को दिया है।

ब्रजेश पाठक नियामताबाद विकासखंड के महेवां स्थित निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। दोपहर बाद पौने तीन बजे यहां पहुंचे बृजेश पाठक ने पहले भूतल और दितीय तल का निरीक्षण किया। ट्रामा सेंटर के निर्माण कार्य में देरी और उसमें उपयोग किए जा रहे ईंटों को देखकर भड़क गए। दो ईंटों को अपने हाथों में उठाया और पूछा कि यह अव्वल ईंटा है। दोनों ईंटों को आपस में लड़ाते हुए कहा कि आवाज सुन रहे हो। यह दोयम दर्जे का ईट का उपयोग किया जा रहा है।

इसके बाद ईंट से ईंट बजाई तो वह टूट गई। इस पर कार्यदायी संस्था के मैनेजर ने कहा कि यह रिजेक्टेड ईंट है, इस पर डिप्टी सीएम और फड़क गए। पूछा कि तब ईंट पर क्रास क्यों नहीं लगाया। ईंट को आगे पीछे दिखाते हुए पूछा कि कहां क्रास लगा है।

नीचे पीलर की चौड़ाई पतली और ऊपर से चार इंच का प्लास्टर देखकर भी नाराज हुए। कहा कहीं इतना मोटा प्लास्टर नहीं देखा। कहा कि हेराफेरी नहीं चलेगी। ईंट सप्लाई करने वाले का बयान लेने का भी निर्देश देते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यदायी संस्था को काली सूची में डालिए। एक-एक चवन्नी वापस कराई जाएगी। इसके बाद उन्होंने कठौड़ी गोशाला और एक विद्यालय का निरीक्षण किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें