Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़departments sgpgi overhauled treatment facilities better deputy cm brajesh Pathak

SGPGI के नौ विभागों की होगी ओवरहालिंग, अत्‍याधुनिक होगा इलाज; ये है प्‍लान

लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान SGPGI के नौ विभागों को 4816 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इससे इन विभागों में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, लखनऊ। विशेष संवाददाताWed, 21 Aug 2024 05:53 AM
share Share
Follow Us on

यूपी के मेडिकल संस्थान में रोगियों को अत्याधुनिक इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार ने अहम कदम उठाया है। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के नौ विभागों को 4816 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इससे इन विभागों में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि एसजीपीजीआई के एनेस्थेसियोलॉजी विभाग के लिए 150 लाख रुपये, कार्डियोलॉजी विभाग के लिए 900 लाख, सीसीएम विभाग के लिए 867.10 लाख, एण्डोक्राइन सर्जरी विभाग के लिए 748.90 लाख, गैस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी विभाग के लिए 232 लाख, न्यूरोलॉजी विभाग के लिए 600 लाख, न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग के लिए 700 लाख, पैथोलॉजी विभाग के लिए 250 लाख, रेडियोडायग्नोसिस विभाग के लिए 150 लाख, कम्प्यूटर, प्रिंटर, टीवी, फ्रिज, प्रोजेक्टर व सीसीटीवी के लिए 180 लाख रुपए एवं हॉस्पिटल सर्विस हेतु 38 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

उपकरण और फर्नीचर

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज आगरा में उपकरण व फर्नीचर स्थापना के लिए 500 लाख रुपये, राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूं के लिए 300 लाख, राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज के लिए 200 लाख एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में उपकरणों व साज-सज्जा हेतु 1002.54 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। वहीं, लखनऊ के सात, अयोध्या का एक, वाराणसी के छह एवं गोरखपुर के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में विभिन्न निर्माण व नवीनीकरण के लिए 326.66 लाख रुपये अवमुक्त किए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें