Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाyoung man was murdered after calling him from home due to personal rivalry was active in getting justice for nehal singh

आपसी रंजिश में घर से बुलाकर युवक की हत्या, नेहाल सिंह को न्याय दिलाने के लिए था सक्रिय

सड़क पर लहूलुहान युवक को देख पहले घर वाले सड़क हादसे में घायल होना समझ गोरखपुर एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। वहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक देवरिया में नेहाल सिंह हत्याकांड में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर करणी सेना की तरफ से आंदोलन में काफी सक्रिय था।

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 17 Nov 2024 10:26 AM
share Share

देवरिया जिले के एकौना थाना क्षेत्र के हौली बलिया गांव में शनिवार की रात घर से बुलाकर एक युवक की बदमाशों ने हत्या कर दी। सड़क पर लहूलुहान युवक को देख पहले घर वाले सड़क हादसे में घायल होना समझ गोरखपुर एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। युवक देवरिया में नेहाल सिंह हत्याकांड में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर करणी सेना की तरफ से आंदोलन में काफी सक्रिय था। वह लगातार नेहाल के परिवार के सम्पर्क में था।

हौली बलिया गांव के विनीत सिंह का बेटा विशाल सिंह(22) वर्तमान में सामाजिक कार्यो में भूमिका को लेकर काफी सक्रिय था। घर वालों कर अनुसार शनिवार रात करीब 9 बजे उसे किसी ने घर से बाहर बुलाया। कुछ देर बाद वह घर के बाहर रुद्रपुर-करहकोल मार्ग पर घायल मिला। परिजन उसे लेकर गोरखपुर में एक प्राइवेट अस्पताल पर ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी चाकू घोंपकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना का कारण अभी स्पष्ट परिजन बता नहीं पा रहे। घटना स्थल का अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र चौधरी और सीओ ने जायजा लिया।

मोबाइल डिटेल खंगाल रही पुलिस

विशाल सिंह को शनिवार की रात किसी ने फोन करके घर से बाहर बुलाया । इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई । मोबाइल से वह वर्तमान में किस से बात कर रहा था और किस बात को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस पता करने में जुटी है। पुलिस मृतक का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच कर रही है।

एक 22 वर्षीय युवक लहूलुहान हाल में शनिवार की रात सड़क पर मिला था। उसकी आपसी रंजिश में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

संकल्प शर्मा, एसपी देवरिया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें